संकुल केंद्र गिरहोला के बच्चों ने खूब भटोरे तालियां। सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के निखरती है प्रतिभा –श्रीमती डिगेश्वरी सांडे सरपंच

संकुल केंद्र गिरहोला के बच्चों ने खूब भटोरे तालियां। सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के निखरती है प्रतिभा –श्रीमती डिगेश्वरी सांडे सरपंच

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संकुल केंद्र गिरहोला के बच्चों ने खूब भटोरे तालियां।

सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों के निखरती है प्रतिभा –श्रीमती डिगेश्वरी सांडे सरपंच

मैनपुर -:-विकासखंड मैनपुर अंतर्गत संकुल केंद्र गिरहोला के सभी विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

आज माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के रंग मंच में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक पर्व का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सक्रिय सदस्यों के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की इसके बाद सभी अतिथियों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में संकुल भर के सभी स्कूलों से बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी बनाकर दिखाएं साथ ही वनांचल क्षेत्र के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर खूब थिरके खूब तालियां भटोरे सभी कार्यक्रम में बच्चों के लिए पुरस्कारों की झाड़ियां लग गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमती सांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है इस आयोजन के लिए संकुल के सभी शिक्षकों को बधाई इस कार्यक्रम को बीआरसी शिवकुमार नागे ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन श्री टीकम सिंह ठाकुर प्रधान पाठक व कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार साहू शिक्षण एवं चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवन सिंह नेताम ,लोकेश सांडे, महेश दीवान ,गोविंद पटेल , चित्रसेन पटेल ,ओम प्रकाश वैष्णव, टीकम ठाकुर ,मुकेश ठाकुर,एजाज मेमन, बृजलाल ध्रुव ,अजय सेन ,चिंताराम नेताम, नीराम सिंह,अनंत राम निषाद, हन्नु परस, कांतिलाल साहू ,श्रीमती सुरैया टंडवीर ,श्रीमती तारा साहू ,श्रीमती चमेली पटेल के अलावा सभी स्कूल के अध्यक्ष स�

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read