महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09से सर्व यादव समाज ने केनुराम यादव जी को सांसद टिकट दिलाने की मांग

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09से सर्व यादव समाज ने केनुराम यादव जी को सांसद टिकट दिलाने की मांग

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 से सर्व यादव समाज ने केनुराम यादव जी को सांसद टिकट दिलाने की मांग

 

देवभोग-:-लोक सभा के चुनाव के नज़दीक इस बीच सांसद के टिकट की मांगें को लेकर प्रत्येक समाज से मांग की जा रही है। महासमुंद लोग सभा से क्षेत्र क्रमांक 09 के गरियाबंद जिले के सर्व यादव समाज के प्रमुख लोगो के साथ टिकट की मांगों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुँचकर प्रदेस कार्यालय में ज्ञापन सौपा गया सासंद के लिए टिकट की मांग रखे है।गरियाबंद जिले के सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष केनुराम यादव एक सरल,स्वभाव,निर्भीक,लोकप्रिय मिलनसार है।समाज मे उनकी अच्छी पकड़ भी रखते है। समाज की छोटी बड़ी समस्यों को अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास करते है।साथ ही क्षेत्र में छोटे बड़े कार्यक्रमों में सम्मिलित होते दिखाई देते हैं।और साथ ही समाज मे उनकी अच्छी पकड़ है। सर्व यादव समाज के द्वारा उनके लिए सासंद की टिकट की मांग रखे है।वर्तमान में केनुराम यादव जी मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष एव सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष भी है। गरियाबंद जिले के जिला अध्यक्ष केनुराम यादव कायक्रमों में शामिल होकर केंद्र एव राज्य सासन की योजनाओं को गरीब,मजदूर,निशक्तजन,जो कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए शासन के द्वारा योजनाओं संचालित किया जा रहा ताकि हर वर्ग के लोग इस योजना का भरपूर लाभ ले यादव समाज छेत्र के सभी समाज से सामंजस्य बनाकर चले आ रहा है।जिसके के कारण क्षेत्र के अन्य समाज का भी भरपुर सहयोग प्राप्त होने की संभावना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read