अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी ने सामाजिक सेवा में एक अच्छी पहल करते हुए वृहत स्तर पर निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन

अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी ने सामाजिक सेवा में एक अच्छी पहल करते हुए वृहत स्तर पर निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी ने सामाजिक सेवा में एक अच्छी पहल करते हुए वृहत स्तर पर निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन

अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी ने सामाजिक सेवा में एक अच्छी पहल करते हुए वृहत स्तर पर निः शुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन राजधानी रायपुर के फ़ातेशाह मार्केट व मस्जिद में 18 फरवरी 2023 को किया गया है। अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा इस चिकित्सा शिविर में Mirror24 news ल वेब पोर्टल मीडिया पार्टनर के रूप में सहभागिता करेंगे।

अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में सभी प्रकार के बीमारियों से संबंधित जांच जिसमें दन्त रोग जांच, हड्डियों की जांच, थर्मल थेरैपी, नेत्र जांच आदि विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित परामर्श एवं निःशुल्क जांच शहर के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा।

राजधानी रायपुर में आयोजित इस नि: शुल्क मेडिकल जांच शिविर में शहर के प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम सेवा देंगे जिसमें एम जी एम हॉस्पिटल, सेरेजम रायपुर, नमन अस्पताल और फिजियोथेरेपी कोटा रायपुर।

एमजीएम अस्पताल की स्पेशल 15 डॉक्टरों की टीम नेत्र जांच के लिए इस शिविर में मुख्य रूप से अपनी सेवा देंगे। साथ ही थर्मल थेरैपी के लिए शेराजेम की अनुभवी भी रहेगी।

_इनआमी मुकाबला_
1. तिलावते क़ुरआन 🕋
2. नाते मुकद्दस 🎤🎼
3. दीनी सवाल जवाब 🕌

🥇 *1st prize – 🚲 Sports bicycle 🚴‍♂️*

प्रोग्राम बतारीख – 18 फरवरी 2024
बरोज़ – इतवार, सुबह – 9:00 बजे
बमुकाम – हज़रत फातेह शाह मार्केट
उम्र सीमा – 6 से 14 साल

सैय्यद सलमान – 8839838650
ज़ुबैर रिज़वी – 9907941667
नियाज़ जौहरी – 9893579785
साज़िद अशरफी – 9424113299
मोहम्मद अनवर – 7869207569
आवेश रज़ा – 8871628884
सय्यद दानिश अली – 7803017888

_(नाम दर्ज करवाने की आखरी तारीख 15 फरवरी 2024 तक है।)_

*अंजुमन निःशुल्क मेडिकल शिविर, फिजियो थेरेपी, थर्मल थेरेपी सेरेजम, नेत्र जांच और आधार कार्ड सुधार केन्द्र ।*

*_सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक डॉक्टरों की निगरानी में किया जाएगा ।_*

अर्जगुजार
अंजुमन इस्लामिया वेलफेयर सोसाइटी रायपुर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read