श्रीमती निर्मला सोरी (मितानीन) को स्कूल मे उकृष्ट कार्य करने पर श्री पदुसिंह नायक(सहायक शिक्षक)द्वारा सम्मानित करते हुए 

श्रीमती निर्मला सोरी (मितानीन) को स्कूल मे उकृष्ट कार्य करने पर श्री पदुसिंह नायक(सहायक शिक्षक)द्वारा सम्मानित करते हुए 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

श्रीमती निर्मला सोरी (मितानीन) को स्कूल मे उकृष्ट कार्य करने पर श्री पदुसिंह नायक(सहायक शिक्षक)द्वारा सम्मानित करते हुए

 

ग्राम पंचायत-बजाड़ी ,विकास खण्ड मैनपुर,जिला -गरियाबंद (छत्तीसगढ़)के श्रीमती निर्मला सोरी मितानीन(एमटी)जी का(माध्यमिक विद्यालय बजाड़ी)स्कूल से लगाव एवम बच्चो को मोटिवेट करना, शासन द्वारा स्कूल के लिए कुछ भी काम आए उसे आकर बच्चो को बताना,गांव और बच्चो को स्वच्छता के बारे में बताना,बच्चो के समस्त गतिविधि में भाग लेना आदि। कार्य को देखकर शालेय परिवार बजाड़ी की ओर से सम्मानित करते हुए श्री पदुसिंह नायक (सहायक शिक्षक) इस शुभ अवसर पर हमारे संकुल केंद्र बजाड़ी के प्रिंसिपल श्री ईश्वर सिंह चौहान,वरुण कुमार सोरी सरपंच ओर समस्त ग्रामवासी ढेर सारे बधाई एवम शुभकामना दी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read