युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे कलेक्टर महोदय को सौपा ज्ञापन भुखम सिह नागेश,

युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे कलेक्टर महोदय को सौपा ज्ञापन भुखम सिह नागेश,

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे कलेक्टर महोदय को सौपा ज्ञापन भुखम सिह नागेश,

आज युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुँचकर जनदर्शन मे कलेक्टर महोदय को, भुखम सिह नागेश, ने ज्ञापन सौपा गया , आवेेदन मे बताया गया की ग्राम पंचायत मरदाकला के आश्रित ग्राम कारीडोगरी के आवेदक भुखम सिह नागेश /पिता ज्ञान सिह नागेश पता – ग्राम कारीडोगरी ग्राम पंचायत मरदाकला पो, सिकासार तह,+ जिला गरियाबंद छग का मुल निवासी हू जो छ, माह पूर्व सितंबर मे भारी बारिश के दौरान मेरे स्वय के मकान मे पेड गिर गया था जिसके कारण हमारा मकान पुरा ध्वस्त हो गया है जिसके लिए क्षति पूर्ति के लिए आवेदन तहसील स्तर पर प्रस्तुत किया गया था परन्तु अभी तक क्षति पूर्ति की राशी लबित है तहसील स्तर पर जा जाकर थक गये है किन्तु राशि नही मिल पा रही है आवेदक के जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने कि मांग किया गया है जिसमे आज जनदर्शन मे जिला पंचायत CEO गरियाबंद ने जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति की राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read