माड़ा गांव में द्वितीय वर्ष श्री श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है

माड़ा गांव में द्वितीय वर्ष श्री श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

माड़ा गांव में द्वितीय वर्ष श्री श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है

 

गरियाबंद–: -देवभोग विकास खण्ड के देव धरा तपोभूमि गृह ग्राम माड़ा गांव में श्री श्री प्रहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान रखा गया है। इस कार्यक्रम को बड़े भव्य रूप में संचालित करने में गांव के सर्व श्री नीलकंठ बिसी जी के द्वारा किया जा रहा है।तथा उनके सहयोग हेतु समस्त ग्रामवासियों के द्वारा तन-मन-ओर धन से प्रहरी नाम यज्ञ अनुष्ठान में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
आज इस परिपेक्ष में टिकेन्द्र बीसी ने कहा कि हमारे गृह ग्राम माड़ा गांव में श्री श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ अनुष्ठान द्वितीय वर्ष होने जा रहा है। बहुत ही सुन्दर ढंग से बाहर से आए हुए सभी आम नागरिकों को आदरता पूर्वक उन्हें भोजन, पानी व्यवस्था करवाई जा रही है।नाम यज्ञ में प्रभु श्रीराम ओर कृष्ण जी का नाम यज्ञ से माड़ा गांव पवित्र माटी भूमि धार्मिक नगरी के जैसे गुंज उठ रही है ‌मानो की यह कासी, मथुरा, पुरी तीर्थ नगरी जैसा ही प्रतीत हो रहा है। आज कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया प्रथम दिवस है। प्रथम दिवस 11-3-2024को जल कलश यात्रा निकाली गई । दिन मंगलवार 12-3-2024को प्रातः काल से ब्रम्ह नाम प्रारंभ किया जाएगा। तथा तृतीय दिवस 13-3-2024 को भी ब्रम्ह नाम जारी रखा जाएगा।दिन गुरुवार 14-3-2024, को प्रातः काल में ब्रम्ह नाम समापन व पूर्णाहुति होगी तत् पश्चात नगर कीर्तन तथा दही हांडी फोड कार्यक्रम आयोजित कि जावेगी ‌। इस कार्यक्रम में कर्ता है सर्वे श्री नीलकंठ बिसी जी एवं धर्म पत्नी श्रीमती -यशोदा बीसी है।
सोलह प्रहरी नाम यज्ञ अनुष्ठान को वेद मंत्रों से शुध्दिकरण हेतु पंडित प्रदीप कुमार दास निवासी हल्दी उड़िसा चंदा हांडी के द्वारा विधिवत पूजन कर मंत्रोच्चार करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे बड़ी दिव्य मान होंगे।
विशेष – श्री श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ समिति एवं समस्त ग्राम वासी माडा़गांव विकास खण्ड देवभोग -जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read