यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता माह

यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता माह

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता माह

raipur –:– राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था बनाने एवं सड़क हादसों पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से यातायात पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने एक माह तक सड़क सुरक्षा जागरूकता माह चलाया गया। लोगों से यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाते हुए सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचने व जीवन की रक्षा करने अपील किया गया। नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी देकर लोगों को पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मरीन ड्राइव में रामा टीएमटी के सौजन्य से सीएसआर मद के अंतर्गत बनाए पुलिस बूथ को यातायात पुलिस को सौंपा गया। इस पुलिस बूथ का उद्घाटन ट्राफिक वार्डन श्री सुफल राम यादव व ट्राफिक मितान श्री पंकज दास द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, रामा टीएमटी के डायरेक्टर श्री मनीष सोमानी एवं श्री पंकज सोमानी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉं. अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी व थाना प्रभारी तेलीबांधा यातायात श्री प्रमोद कुमार सिंह, यातायात मुख्यालय प्रभारी श्री टीकेलाल भोई एवं अन्य ट्राफिक स्टाफ व रामा टीएमटी के स्टाफ मौजुद थे। उल्लेखनीय है कि मरीन ड्राइव में सुबह एवं संध्या के समय काफी संख्या में लोगों का आवागमन होता है जिसके कारण वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से सामान्य जनता को को असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्राफिक बूथ स्थापित होने से जहॉ एक ओर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग होगी वहीं दूसरी ओर पुलिस की उपस्थिति से लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा शहर के नागरिकों से भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु आगे आने लोगों से अपील किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read