शिक्षा के लिएं समर्पित डिजिटल ऐप विनोबा के जिला में टॉप रहने वाले शिक्षको का सम्मान

शिक्षा के लिएं समर्पित डिजिटल ऐप विनोबा के जिला में टॉप रहने वाले शिक्षको का सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शिक्षा के लिएं समर्पित डिजिटल ऐप विनोबा के जिला में टॉप रहने वाले शिक्षको का सम्मान

मैनपुर–:– गरियाबंद जिला के छत्तीसगढ़ के सात जिलों में विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षा शिक्षक सहायक कार्यक्रम का संचालन सत्र की शुरआत से किया जा रहा जिसमें शिक्षको को अपने स्कूल में बच्चो के साथ किए जा रहे विभिन्न नवाचारी गतिविधियों को इस ऐप में अपलोड करते है जिसे अन्य शिक्षक देख कर को गतिविधि उनको अच्छी लगती है उसे वे अपने विधालय में लागू कर सकते है साथ बोलेगा बचपन के अंतर्गत सभी गतिविधि को भी शिक्षको के द्वारा अपलोड किया जा रहा है जो शिक्षक इसमें प्रथ्म आते है उसे विनोबा ऐप द्वारा गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही इसमें पोस्ट ऑफ माह के लिए जिला स्तर ब्लॉक स्तर और संकुल स्तर पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है इसी में माह फ़रवरी में जिला स्तर पर टॉप रहने वाले शिक्षको रामरतन नेताम, संतोष कुमार तारक, शंकर लाल मरकाम, चमेली तीरधारी को प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभाठा पहुघ कर विनोबा ऐप जिला समन्वयक दिनेश साहू ने प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया साथ ही प्राथमिक विद्यालय शुक्लाभाठा का अवलोकन भी किया।
विनोबा ऐप गरियाबंद जिला में अगस्त 2023 से संचालित है तब से लेकर अब तक पीएलसी राजापड़ाव के ये शिक्षक टॉप स्थान पर है। शिक्षको के इस सफ़लता पर प्रशंशा करते हुऐ विकासखंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा विकासखंड स्रोत समन्वयक शिव कुमार नागे संकुंल प्राचार्य खम्भन साहू तेजराम कंवर गजानन सोनवानी संकुल समन्वयक राधेलाल साहू रसीद खान, हेमंत पटेल ने जिला विनोबा ऐप समन्वयक दिनेश साहू ने बधाई दी और इसी तरह से आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read