जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया।।

जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया।।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया।।

यूनिसेफ एवम स्वावलंबी महिला विकास समिति गरियाबंद एवम महिला एवम बाल विकास विभाग के द्वारा स्वस्थ बच्चा बच्चा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में सेविका सहायिका कार्यकर्ता महिलाये शामिल हुई। कार्यक्रम में यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू , स्वावलंबी महिला संस्था से तनु साहू एवम टीम महिला बाल विकास के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया।

कार्यक्रम में अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया। वही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चो की संपूर्ण पोषण के लिए पालकों की भागीदारी सुनिश्चित करना एवम शारीरिक और मानसिक विकास के स्थानीय भोजन को प्राथमिकता देकर लोगो को जागरूक करना।।

स्थानीय पोषक आहार को बढ़ावा देने के लिए पोषक आहार प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमे मिलेट्स एवम हरे साग सब्जी को अपने आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया।

सभी माताओं को सीईओ एवम डीपीओ सर के द्वारा श्रीफल एवम पोषण पुस्तक कीट देकर सम्मानित किया।

स्वावलंबी महिला संस्था प्रमुख तनु साहू ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रथम फेज मार्च तक स्वास्थ्य बालिका एवं बालक स्पर्धा कार्यक्रम किया गया, ,जिसमें जीरो से छह वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच के तहत उनका वजन एवं लंबाई का माप करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर पोषण ट्रैक ऐप में लोड किया जाना है।सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन में विभिन्न आंगनबाड़ी सेविकाओं के सहयोग से पारंपरिकपका हुआ पौष्टिक भोजन जैसे खीर, सूजी का हलवा ,मडुआ व चुकंदर का हलवा ,खिचड़ी ,फ्रूट चार्ट, मिक्स जूस, पीनट चार्ट ,पुलाव पालक, पराठा समेत अन्य पौष्टिक भोजन का वितरण हुआ। इस मिशन के तहत पोषक क्षेत्र के वैसे लाभुक जो गर्भवती महिलाओं के साथ ही जीरो से छह माह तक के बच्चों के बीच पौष्टिक आहार वितरण का कार्यक्रम हुआ। कुपोषण को भगाने एवं एनीमिया जैसी बीमारियों से संबंधित कई आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

कार्यक्रम में यूनिसेफ जिला सलाहकार चित्रा साहू , स्वावलंबी महिला संस्था से तनु साहू एवम टीम महिला बाल विकास के सभी सुपरवाइजर एवम लगभग 120 हितग्राही एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read