लोहे का धारदार चाकू के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

लोहे का धारदार चाकू के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव प्रधान संपादक सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़

लोहे का धारदार चाकू के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

23.03.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि सतनामी पारा मिनी माता चैक के पास, विकास नगर केनाल रोड किनारे, बडा अशोक नगर के पास तीन व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी संजय ध्रुव उर्फ माउजर, उमेश केासले उर्फ बुच्ची, जशवंत राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 03 लोहे का धारादर चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 203/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 204/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 205/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

नाम आरोपियान-
(01) संजू ध्रुव उर्फ माउजर पिता शंकर लाल ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन गौरा चौरा के पास प्रेमनगर थाना गुढियारी रायपुर
(02) उमेश कोसले उर्फ बुच्ची पिता मंगल कोसले उम्र 21 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती गोगांव, थाना गुढियारी रायपुर
(03) जशवंत राजपूत पिता मंगलू राजपूत उम्र 22 वर्ष साकिन बडा अशोक नगर संतोषी किराना दुकान के पास थाना गुढियारी रायपुर जप्ती. लोहे का धारदार चाकू 03 नग

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read