कांग्रेस प्रत्यासी बीरेश ठाकुर का कोरर जोन में जनसंपर्क कार्यक्रम

कांग्रेस प्रत्यासी बीरेश ठाकुर का कोरर जोन में जनसंपर्क कार्यक्रम

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

कांग्रेस प्रत्यासी बीरेश ठाकुर का कोरर जोन में जनसंपर्क कार्यक्रम

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मा.बीरेश ठाकुर जी का कोरर जोन के हरनपुरी नरसिहपुर भैसाकनहार घोड़दा गोटापारा बुथ में जनसंपर्क कर आमजनता से आशिर्वाद मांगा साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत धुरु जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी भी साथ रहे विभिन्न गांवों में पहुंचकर मा. बीरेश ठाकुर ने कहा की पार्टी ने मुझे दूसरी बार मौका दिया है पिछली बार मात्र 5 हजार वोटों से पीछे रह गया मगर हारने के बाद भी पांच साल आपके बीच सक्रिय रहा कांग्रेस की सरकार बनने पर माता बहनों को एक साल में एक लाख रुपए दिया जायेगा जिससे महिलाए आत्मनिर्भर बन पाएंगी जिला पंचायत अध्यक्ष मा.हेमंत धुरु ने कहा की भाजपा सरकार हमारी माता बहनों को 1000 देने के साथ ही उनका पेंशन बेरोजगारी भत्ता भूमिहीन मजदूर का 7000 सब बंद कर दिया सरकार छत्तीसगढ़ की बिजली बेच कर गांव गांव में कटौती कर रही किसानों का फसल बर्बाद हो रहा गैस सिलेंडर 400 का 1000रुपए में बेच रहीजोन अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि इस बार का चुनाव आपका आपके बच्चो का भविष्य तय करेगा सविधान बचाना है तो कांग्रेस की सांसद कांग्रेस की सरकार बनाए
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रमेश पांडे सेक्टर अध्यक्ष रिंकु शुक्ला हिंसाराम भूरखुरिया सौरभ ठाकुर राघवेंद्र राजपूत सद्दाम खान कवल कुंजाम दरियाव कोरेटी देवी हिडको हंसराज ठाकुर दयालु मरकाम राधे जैन बृज उसेंडी राकेश गावड़े नरेंद्र गावड़े माखन ठाकुर आदि उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read