भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया ग्राम गिरसुल गांव में मनाया गया

भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया ग्राम गिरसुल गांव में मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया ग्राम गिरसुल गांव में मनाया गया

भारतीय जनता पार्टी का आज 45 वां स्थापना दिवस मनाया ग्राम गिरसुल गांव में मनाया गया इस कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पहुंचे थे एवं देवभोग जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा दीपक सिंघल ने डबल इंजन सरकार की योजनाओं को भी नेहा ने लोगो को गिनाई

उसके बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष ने लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जीतने की बात रखी बीजेपी कार्यकर्ता आज देशभर में 10 लाख से ज्यादा बूथों पर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाएंगे. देशभर कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

जनता पार्टी के विघटन के बाद भाजपा बनी. जनसंघ के दूसरा रूप भाजपा है और इन 45 सालों में भाजपा 2 से 400 की तरफ बढ़ रही है.जनसंघ का दूसरा रूप भारतीय जनता पार्टी : 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई. देश भर में कांग्रेस के माहौल के बीच जनसंघ से निकली भारतीय जनता पार्टी का सफर आसान नहीं था. ” इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना कोई खेल नहीं ” जनसंघ के चुनाव चिन्ह के बारे में ये नारा लगा. जो कि उसके नए रूप भाजपा का 1984 तक पीछा करता रहा. जब पार्टी को महज दो सीटें मिली थी. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से आगे बढ़ी पार्टी ने आज वो फतह हासिल कर ली है जो कि अपने आप में एक अलग इतिहास बनाती है. आज भाजपा देश के अधिकतर राज्यों में काबिज है, तो दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्य वाली पार्टी का तमगा भी उसके नाम है. पार्टी के शुरुआती दौर के सफर को अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढाया , जिसके बाद लालकृष्ण आडवाणी की बुलंद आवाज ने पार्टी को मजबूती दी. शुरुआत में पार्टी की छवि हिंदुत्ववादी पार्टी के रूप में उभरी, लेकिन बाद में बंगारू लक्ष्मण को पार्टी की कमान सौंप कर दलित वर्ग पर भी बड़ी छाप छोड़ी. इस बीच 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस की खबर ने देश की जनता को चौंका दिया और कांग्रेस के साथ अब भाजपा भी जनता को विकल्प नजर आने लगी. ,इस कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता रुद्राक्ष साहू ,रोहित पटेल , लेबानो धूरु, जयद्रथ बेसरा, जगमोहन पटेल , मिलाफ ठाकुर ,अनिल बेहरा रंजित पात्र , सुसील यादव , मैनाबाई ,देवीसिंग साहू,रूपदास मरकाम ,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read