ईद का त्‍योहार पूरे देश में गुरुवार को हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया

ईद का त्‍योहार पूरे देश में गुरुवार को हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता–अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

ईद का त्‍योहार पूरे देश में गुरुवार को हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया

. भाईचारे और एकता की मिसाल पेश करने वाले इस त्‍योहार को देशभर के मुसलमान भाई-बहन पूरे उत्‍साह और खुशी के साथ मना रहे हैं.

ईद के मौके पर देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में लोग ईदगाह वा मस्जिद में जाकर नमाज अदा करी

इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिला बहराइच स्थित नानपारा की ईदगाह वा तमाम मस्जिदों में नमाजे ईद उल फितर बड़े ही हर्षोल्‍लास के साथ अदा की सभी मस्जिदों ईदगाह में

नमाज ए ईद उल फितर ,नानपारा की मशहूर ईदगाह वा मस्जिदो राजा साहब वाली मस्जिद , जामा मस्जिद, हकीम केसर मस्जिद , मरकज मस्जिद , बिलाल मस्जिद, हाजी अब्दुल गफ्फार मस्जिद और खजुर वाली मस्जिद आदि मस्जिदों में नमाज ए ईद उल फितर बहुत ही हर्षोल्‍लास वा शांतिपूर्वक तरीके से अदा की मस्जिद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. आम से लेकर खास तक सभी में इस त्‍योहार को लेकर उत्‍साह दिखा।

साथ ही थाना कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह , राजा बाजार चौकी इंचार्ज नितिन उपाध्याय , कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक एवं भारी पुलिस बल द्वारा एव पीएससी जवानों के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रही

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read