देवभोग में रामनवमी के दिन राम मंदिर निर्माण का किया गया भूमि पूजन

देवभोग में रामनवमी के दिन राम मंदिर निर्माण का किया गया भूमि पूजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग में रामनवमी के दिन राम मंदिर निर्माण का किया गया भूमि पूजन

देवभोग –:–भव्य राम मंदिर राम लला के लिए 9 दंपति कार्यकर्ता के रूप में सामिल हुए भोला प्रसाद द्वारा वैदिक मत्रों का प्रयोग किया गया पुराने कोस्टामुंड तालाब के तट पर राम मंदिर निर्माण होगा इस तालाब का नाम भी बदल कर जानकीकुण्ड रखा गया है

सनातनीय की आपसी सहयोग से यह मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए राम मंदिर समिति का गठन भी किया जा रहा है इसकी चर्चा सार्वजनिक बैठक पर रखी गई थी

इस भूमि पूजन के अवसर पर सभी समाज के लोग पहुंचे हुऐ थे इस अवसर पर काफी महिलाओं उत्साहित नजर आए काफी महिलाये भी संयोग करने की बात रही देवभोग जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल का कहना है की इस राम मंदिर निर्माण कार्य हेतु सभी लोगो को राम मंदिर निर्माण हेतु बड़ चढ़ कर भाग ले, चुकी यह सपना कई बरसों बाद साकार होने जा रही है नेहा ने यह भी कहा कि पुराने तालाब के सुंदरी कारण के लिए मेरे ओर से जितनी हो उतनी सयोग करुगी एवं आप लोग भी संयोग की पात्रता बने समस्त सानातनीय हम सब को मिल कर करनी है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read