एसएसबी 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच एसएसबी 42वीं वाहिनी द्वारा बचाई गई एक जंगली हिरण की जान

एसएसबी 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच एसएसबी 42वीं वाहिनी द्वारा बचाई गई एक जंगली हिरण की जान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

एसएसबी 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच
एसएसबी 42वीं वाहिनी द्वारा बचाई गई एक जंगली हिरण की जान

दिनांक 28 फरवरी 2024 को, 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के अंतर्गत, सीमा चौकी मुंशीपुरवा-2 में सतर्क एवं चौकन्ने होकर ड्यूटी पर तैनात संतरी को लगभग 03:50 बजे सुबह जानवर के चिल्लाने जैसे आवाज़ सुनाई दी, जिसको सुनते ही संतरी आरक्षी/सामान्य मुकेश कुमार द्वारा तत्काल इसकी सुचना सीमा चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक/सामान्य प्रबोध कुमार साहा को दी गई, सूचना मिलते ही सीमा चौकी प्रभारी  द्वारा तत्काल अपने साथ 04 अन्य कार्मिक मुख्य आरक्षी/ सामान्य अशोक कुमार पांडे आरक्षी/सामान्य चन्दन पांडे, आरक्षी/सामान्य साकिर अली,आरक्षी/सामान्य बहादुर लाल  को लेकर संतरी द्वारा बताई गई दिशा में निकल पड़े, कुछ दूरी पर जाने के पश्चात् ही कार्मिको द्वारा देखा गया कि 04-05 कुत्ते एक हिरण पर झपट रहे थे , कार्मिको द्वारा कुत्तो को भगाया गया और घायल हिरण को उठा कर सीमा चौकी में लेकर आये I इसके उपरांत सीमा चौकी प्रभारी द्वारा कमांडेंट 42वी वाहिनी गंगा सिंह उदावत, के निर्देशों पर फारेस्ट रेंज अब्दुल्लागंज से संपर्क साधा गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाने के कारण सीमा चौकी प्रभारी द्वारा वन दरोगा सुरेश कुमार पासवान से संपर्क किया गया, और पूरी घटना का विवरण दिया । सीमा चौकी में उपलब्द संसाधनों के द्वारा जितना भी हो सका उतनी प्राथमिक उपचार हिरण को दि गई। कुछ समय पश्चात वन दरोगा सुरेश कुमार पासवान अपने 02 वन गार्ड मनोज कुमत तथा देव कुमार एवं अन्य 02 वोचर के साथ सीमा चौकी में आए, तत्पश्चात सीमा चौकी प्रभारी  द्वारा वन दरोगा सुरेश कुमार पासवान को हिरण सुपुर्द कर दिया गया |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read