महाविद्यालय में लगा तीन दिवसीय वित्तीय कार्यशाला

महाविद्यालय में लगा तीन दिवसीय वित्तीय कार्यशाला

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

महाविद्यालय में लगा तीन दिवसीय वित्तीय कार्यशाला

छुरा–:–शासकीय महाविद्यालय छुरा में तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर दिनांक 28 से 30 मई 2024 तक भारत सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के “एआई ड्रिवेन फाइनेंशियल एम्पावरमेंट: फिटनेस फॉर ऑल” परियोजना के तहत् 26 ग्रामों के जनजातिय समुदाय के विद्यार्थियो एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के उपस्थिति में हुआ।द्वितीय दिवस पर प्रथम सत्र के आतिथि में नीरज झारे अधिवक्ता जिला सत्र न्यायालय गरियाबंद,योगेश मांझी वकील,लुकेश्वर कुमार वकील, घनश्याम सिन्हा बिहान योजना रहे जिसमें नीरज झारे ने वित्तीय साक्षरता का कानूनी ज्ञान विषय पर जानकारी दी साथ ही धारा,आईपीसी,मोटर व्हीकल एक्ट,चेक बाउंस, कंपनी टर्म कंडीशन,घरेलू उत्पीड़न,आईटी एक्ट,नोटरी का महत्व के बारे में बताया।दूसरे सत्र में वित्तीय साक्षरता की आवश्यकता और उसकी भूमिका विषय पर राजेश साहू सीएफएल सेंटर फिंगेश्वर ने विस्तार से जानकारी दिया उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता क्या है,खर्च के प्रकार,गैर जरूरी खर्चों से कैसे बचें,बचत कैसे करें, आरडी अकाउंट,एफडी अकाउंट,आरबीआई द्वारा जारी टोल फ्री नंबर,पेपर बॉन्ड,क्षतिग्रस्त नोट का विनिमय, वित्तीय साक्षरता की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण जानकारी बताया।अंतिम सत्र में प्रक्षिणा‌र्थियों को दीपक चंद्राकार द्वारा सांप सीढ़ी का खेल द्वारा वित्तीय साक्षरता में होने वाले लाभ हानि को खेल के माध्यम से समझाया । अंतिम दिवस पर डॉ सी पी सिकरवार ने शेयर मार्केटिंग क्या है,क्यों और कब निवेश करें,व्यापार,डीमैट अकाउंट, म्युचुअल फंड्स,एसआईपी के बारे में बताया।दूसरे सत्र में विकास साहू ने वित्तीय जोखिम विषय पर जानकारी दी जिसमें जोखिम को पहचानना,रणनीति बनाना, निगरानी,समय नियोजन के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात समापन समारोह हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शीतल ध्रुव समाज सेवी,प्रभारी प्राचार्य डी आर साहू,डॉ सी पी सिकरवार,डॉ विनित कुमार साहू,रागनी ठाकुर रहे । उद्बोधन में ध्रुव ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और शिविर में वित्तीय प्रबंधन की जानकारी मिलने से लोगों में इस विषय के प्रति जाकरूकता आएगी।समापन दिवस पर यादकुमारी, ओंकार,भरद्वाज ठाकुर,विनोद,महिला स्व सहायता समूह से ऐवती ठाकुर,संतोषी सिन्हा ने शिविर का अनुभव बताया तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों को तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समीर चंद्राकर तथा प्रदीप सेन द्वारा मुख्य अतिथि तथा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डी आर साहू,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनित कुमार साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।आभार प्रकट समीर चंद्राकार ने किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय कर्मचारी नरसिंह सोम,नागेश साहू,रमेश सिन्हा,देवनारायण,केशव सिन्हा,सिद्धार्थ, हरीश उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवक संतोष सोरी,खगेश कोशले,जीतू दीवान,जितेंद्र निषाद,दीपिका,चांदनी मरकाम,देवकी ध्रुव,चांदनी, परमेश्वर ठाकुर,मोहनी,ओमआर्यन,छतेश्वर आदि का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read