FLN प्रशिक्षण अमलीपदर में आयोजित…..

FLN प्रशिक्षण अमलीपदर में आयोजित…..

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

FLN प्रशिक्षण अमलीपदर में आयोजित…..

इन दिनों प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको का FLN प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो NEP 2020की तर्ज पर बच्चो में बुनियादी साक्षरता व अंक गणितीय ज्ञान पर जोर देती है इसी कड़ी में हमारे तहसील मुख्यालय अमलीपदर में कन्या शाला में चारदिवसीय FLN प्रशिक्षण

प्रथम बैच दिनाँक 10/06/2024 से 13/06/2024 तक आयोजित है जिसने 12संकुलो के 70शिक्षको द्वारा यह प्रशिक्षण लिया जा रहा है जहा शिक्षको को एससीआरटी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण विषय वस्तु भाषा शिक्षण, गणितीय सिद्धांत,नवा जतन,बुनियादी साक्षरता शिक्षण व गणितीय अवधारणा,खेल खेल में नवाचार,NEP 2020 की अवधारणा,जादुई पिटारा,समुदाय सहभागिता आदि पर DRG श्री प्रताप सिंह टोप्पो,दिनेश कुमार नेताम व सुनील कुमार सूर्यवंशी प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।DRG द्वारा बड़ी ही कुशलता से प्रशिक्षार्थीयो को विषय वस्तु पर अच्छे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।और सभी प्रशिक्षार्थी बड़े की अच्छे से प्रशिक्षण ले रहे है जहां संकुल केंद्र अमलीपदर,कोदोभाटा धूरवागुड़ी, गोढ़ीयारी सरनाबहाल, सागड़ा,धनोरा,चिखली,मुद्गघेलमाल,पदमपुर, मुड़ागांव, डूमाघाट,के शिक्षको द्वारा बड़ी ही तन्मता से प्रशिक्षण लिया जा रहा है।SRG श्री अनिल अवस्थी व संतोष कुमार तारक व अवतार सिन्हा के मार्गदर्शन में बड़ी ही कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण लिया जा रहा है।इस अमलीपदर जोन02 में संकुल समन्वयक श्री सुभाष पांडे,भानुप्रताप राठौर,भागीरथी नागेश,अजय यादव,मनोहर ध्रुव,टिकेंद्र राजपूत,नरेंद्र दीवान,भूषण पाण्डे, अन्तराम नागेंद्र आदि द्वारा सारे व्यवस्था को बड़ी अच्छे से करते हुए प्रशिक्षण सफल बनाने में लगे हुऐ हैं।इस अवसर पर श्री कुमारमणि नागेश,संतोष जगत,उमेश श्रीवास,बिरेंद्र यादव,उत्तम प्रधान,शेखर यदु,लोकेंद्र अवस्थी,देवानंद सोनवानी,सेवक दीवान,मधु झाकर,भुजबल नेताम,इंदु बागे,जानवी मरकाम, शिवला ध्रुव , रेणु ठाकुर, अनिता मांझी,भूमिका सिन्हा,सविता जेठे,भोला मांझी,विजेंद्र साहू आदि प्रशिक्षण में शामिल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read