कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद भोज सिंह टाण्डिल्य के स्मृति स्मारक पर डां योगीराज माखन कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित किया

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद भोज सिंह टाण्डिल्य के स्मृति स्मारक पर डां योगीराज माखन कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित किया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ –चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद भोज सिंह टाण्डिल्य के स्मृति स्मारक पर डां योगीराज माखन कश्यप ने दीप प्रज्ज्वलित किया

 

गरियाबंद–:–आज देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करचिया में शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य के स्मृति स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत जी के निर्देशानुसार भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप जी के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती पर 25 जुलाई को पूर्व माध्यमिक शाला करचिया के छात्र छात्र-छात्राओं व युवामोर्चा के सदस्यों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। सबसे पहले डॉ योगीराज माखन कश्यप जी ने शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य जी के स्मृति स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर फूल माला अर्पण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। ओर उन्होंने अपने मुंख से दो शब्द शहीद वीरों के बारे में बताते हुए कहा कि मां भारती के वीर सपूतों की अतुल्य शौर्य एवं बलिदान का परिचायक कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर समस्त सेना में जवानों की वीरता एवं साहस को सादर नमन, अकल्पनीय शौर्य और साहस दिखाते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई और मां भारती की रक्षा में अपना अविस्मरणीय है।
कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य जी के स्मृति स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित के दरम्यान छात्रों ने बड़े गर्व के साथ भारत माता की जय, अमर शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य की जय, जय कारों घोष से गांवों को गुंज उठा। कार्यक्रम स्थल प्राथमिक शाला भवन करचिया में आयोजित कि गई । कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले मां भारती व शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित शहीद जवान के माता निलेन्द्री बाई व पिता जागेश्वर टाण्डिल्य, भाजपा युवामोर्चा जिलाअध्यक्ष डॉ. योगीराज माखन कश्यप व साथ में पधारे हुए सभी भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के सदस्यों ने भी सिंदूर गुलाल लगाकर नमन किया । भाजपा युवा मोर्चाओं ने शहीद के माता पिता को श्री फल व साल भेंटकर सम्मानित किए गए।उसके साथ में गांव के सरपंच भोजराज मरकाम, उपसरपंच चैतन्य नायक, प्रधान पाठक अनिल कुमार मांझी, पूर्व सरपंच माधव पारी,बुथ अध्यक्ष चंदर राम बीसी इन तमाम ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी श्री फल व साल, टावेल देकर सम्मानित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला ,ब्लाक युवामोर्चा के पदाधिकारियों को भी ग्रामीण युवाओं ने सिंदूर गुलाल लगाकर बड़े श्रृद्धा से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम समापन के पश्चात स्कूली छात्र -छात्राओं ने कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के अवसर पर विशेष देशभक्ति गीत में नृत्य कला प्रस्तुति की गई। छोटे- छोटे बाल बच्चे के इस नृत्य कला प्रस्तुति को देखकर अति संतुष्टि हो कर भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप जी कुछ मुद्राएं पुरस्कृत किये गए। कारगिल विजय दिवस समारोह में अध्यक्षता उपसरपंच चैतन्य नायक जी को बनाया गया। उपसरपंच चैतन्य नायक जी ने वीर सपूतों की वीरता की परिचायक कारगिल विजय दिवस पर उन्होंने कहा कि आज 25 जुलाई को हमारे भारत देश में उन वीर सपूतों ने भूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए ऐसे वीर सपूतों को शत् शत् नमन किया।

तत्पश्चात सम्माननीय पूर्व सरपंच माधव पारी जी ने अपने मुख से चंद शब्दो में कहा कि कारगिल युद्ध 1999 में महाभीषण युद्ध हुआ था। लगातार तीन महीने तक युद्ध हुआ इसमें हमारे भारत देश के कुछ नौजवान शहीद हुए। फिर भी हमारे देश के योद्धा नौजवान पाकिस्तान के दुश्मनों को पराजय कर कारगिल युद्ध में हमारे भारत देश के नौजवानों ने विजय की तिरंगा फहराया ऐसे महावीरों को कोटि कोटि नमन किया।

भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप समस्त ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में 25 जुलाई को प्रति वर्ष कारगिल विजय दिवस रजत जयंती मनाई जाती है। आज इसी अवसर पर कारगिल विजय दिवस की 25 वीं जयंती दिवस है, इस विजय रजत जयंती पर हमारे भारत देश के यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कारगिल में शहीद वीर जवानों को माल्यार्पण कर विजय रजत जयंती मनाई जाएगी । आज हमें अपने प्रदेश के निर्देशन पर भाजपा युवामोर्चा साथियों के साथ मिलकर शहीद वीर जवान भोज सिंह टाण्डिल्य जी के पवित्र माटी गृह ग्राम करचिया में कारगिल विजय दिवस रजत जयंती मनाई जाने का अवसर मिला इसके लिए करचिया के समस्त ग्रामवासियों को कोटि कोटि प्रणाम। कार्यक्रम में पहुंचे और अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किए ग्रामीण महिलाओं बुजुर्गो, युवाओं, पुरूषों व छोटे-छोटे बाल बच्चे कार्यक्रम में शामिल होकर काफी उत्साहित हुए। आज के इस कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु दुर्गेश चंद्र टाण्डिल्य शिक्षक जी का सहयोग खूब सराहनीय रहा है।
कारगिल विजय रजत जयंती के अवसर पर प्रमुख रूप से – डां. योगीराज माखन कश्यप भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष, ग्राम पंचायत करचिया सरपंच भोजराज मरकाम, उपसरपंच चैतन्य नायक, प्रधान पाठक अनिल कुमार मांझी, पूर्व सरपंच माधव पारी, बुथ अध्यक्ष चंदर राम बीसी,चरण सिंह क्षेत्रपाल जिला भाजयुमो मिडिया प्रभारी, प्रमोद कुमार बीसी भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य, दुष्यन्त कुमार पात्र भाजपा युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष झाखरपारा, निरंजन नागेश कार्यकारिणी सदस्य, अश्विन कुमार नागेश युवामोर्चा उपाध्यक्ष झाखरपारा,खिरसागर बीसी युवामोर्चा उपाध्यक्ष झाखरपारा, केदारनाथ धुव्र युवामोर्चा मिडिया प्रभारी, सूरज बीसी युवामोर्चा उपाध्यक्ष देवभोग, नारायण पारी कार्य कारणी सदस्य, सोहन पारी, धर्मेन्द्र बीसी, त्रिलोचन नायक, महेश्वर सिंह सिंहा युवामोर्चा सदस्य देवभोग,किरण बीसी,हेम लाल पारी,चंदर राम पारी व्यापारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, दशरथ नायक ग्राम पंचायत सचिव, हरिश्चंद्र यदु शिक्षक, शहीद के माता श्रीमती निलेन्द्री बाई टाण्डिल्य, पिता श्री जागेश्वर टाण्डिल्य, समस्त ग्रामवासी व शालेय परिवारों के छात्र छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं का उपस्थिति सराहनीय रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read