ऋषि झरन जंगलों में बसेरा ग्राम पंचायत कोड़की पारा से सहसखोल ग्रामीण जनों की आवागमन मार्ग कीचड़ मिट्टी से बद से बद्तर हालात

ऋषि झरन जंगलों में बसेरा ग्राम पंचायत कोड़की पारा से सहसखोल ग्रामीण जनों की आवागमन मार्ग कीचड़ मिट्टी से बद से बद्तर हालात

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ऋषि झरन जंगलों में बसेरा ग्राम पंचायत कोड़की पारा से सहसखोल ग्रामीण जनों की आवागमन मार्ग कीचड़ मिट्टी से बद से बद्तर हालात

 

गरियाबंद–:–देवभोग मुख्यालय से करीबन 13 किलोमीटर दूरी पर बसाहट वनांचल ग्राम पंचायत कोडकी पारा से सहसखोल तक कच्ची सड़क मार्ग से प्रतिदिन 30 से 35 छठवीं से आठवीं कक्षा तक स्कूली छात्र -छात्रा पढ़ने के लिए शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहसखोल को आते है।
दूसरी बात यह है कि ग्राम पंचायत कोड़की पारा में पंचायत मुख्यालय बना हुआ है। जिससे ग्रामीण लोग अपने किसी जरूरी काम रहने की स्थिति पर कच्ची सड़क पर कीचड़ मिट्टी पैरों में लथपथ हो कर बरसात के दिनों में प्रति दिन गुजरना पड़ता है।
ग्रामीण जनताओं का कहना है कि, हमारे स्कूल बच्चे कीचड़ मिट्टी से लतपथ होकर प्रति रोज इसी कच्ची सड़क मार्ग से गुजरते हैं। कुछ बच्चे उसरी पानी सड़क मार्ग लगभग 3.500 किलोमीटर दूरी तय कर स्कूल पढ़ने आते हैं। कभी-कभी बच्चे को लेट हो जातें हैं, क्यों कि साइकल से जाने में कोई समस्या हो जाती है जैसे कि टूयब पंचर हो गया या साइकिल से जाते जाते कहीं रास्ते में बिगड़ जाता है तो उसी दिन बच्चे स्कूल जाना बंद हो जाता है। इसी लिए कम दूरी वाली कच्ची सड़क मार्ग अर्थात कोड़की पारा से सहसखोल तक कि कच्ची सड़क को प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में जोड़ी जायें। ताकि स्कूली बच्चे व ग्रामीण जनताओं को आवागमन होने में सहुलियत हों।
इलाकों के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों सड़क मार्ग की हालात से हुए बड़ी चिंतित

इस कच्ची सड़क मार्ग में स्कूली बच्चे कीचड़ और गंदगी पानी से लथपथ हो कर हर रोज गुजरते हैं, हमें बहुत ही दुःख हो रहा है।
स्कूली बच्चों की भविष्य को देखते हुए इस कच्ची सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क मार्ग में जोड़ा जाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read