रायपुर के आहता सेंटर में पसरा है गंदगी का ढेर !आबकारी के आधिकरी है सब मौन रोड में पीने को है मजबुर शराब !और डिस्पोजल पानी पाउच को खा रही है गाय

रायपुर के आहता सेंटर में पसरा है गंदगी का ढेर !आबकारी के आधिकरी है सब मौन रोड में पीने को है मजबुर शराब !और डिस्पोजल पानी पाउच को खा रही है गाय

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रायपुर के आहता सेंटर में पसरा है गंदगी का ढेर !आबकारी के आधिकरी है सब मौन रोड में पीने को है मजबुर शराब !और डिस्पोजल पानी पाउच को खा रही है गाय

रायपुर शहर के सभी शराब दुकान के आसपास लगे संचालित चखना सेंटरों में धड़ल्ले से प्रतिबंधित पानी पाउच,डिस्पोजल आदि को धड़ल्ले से बेचे जा रहे है।वही रविवार को रायपुर के भनपुरी शराब दुकान के आहता सेंटर में दिखने को मिला।

जहां पर गंदगी का बड़ा आलम दिखा।जहां पर रोड,नाली में डिस्पोजल,पानी पाउच,को नालीयो में फेका जा रहा है और जिससे नाली पुरी तरह से बंद हो गई है आहता सेंटर के सामने कचरा के ढेर में पड़ा मिला जहां पर डिस्पोजल पानी पाउच को गाय मवेशी,खा रहे है !

चखना सेंटर से पानी पाउच,डिस्पोजल गिलास,को ख़रीद कर लोग रोड में पी कर फ़ेक रहे है जिसमें कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसमें गंदगी पुरा तरह पसरी हुई है रायपुर नगर निगम ओर इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ना ही आबकारी विभाग ध्यान दे रहा है संचालित अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में आहाता सेंटर बड़ी बीमारी को न्यौता दे रहा है आबकारी विभाग सोया हुआ है अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।आहाता सेंटर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।आसपास के व्यापारी बहुत परेशान है और मोहल्ले वाले का जीना दुभार हों गया है रोड में बैठ कर शराब पी जा रही है बोलने वाला कोई नहीं है !नियम के विरुद्ध चलाया जा रहा है आहता सेंटर ।नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है देखने वाला और बोलने वाला कोई नहीं है इनके ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है आबकारी आधिकारी को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं करते हैं !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read