अजय रोहरा के नेतृत्व में सिंधी समाज ने किया जगदीश रामू रोहरा का भव्य स्वागत

अजय रोहरा के नेतृत्व में सिंधी समाज ने किया जगदीश रामू रोहरा का भव्य स्वागत

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अजय रोहरा के नेतृत्व में सिंधी समाज ने किया जगदीश रामू रोहरा का भव्य स्वागत

गरियाबंद–: – बुधवार को एक दिवसीय दौरे में गरियाबंद पहुॅचे भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा का भाजयुमो नेता अजय रोहरा के नेतृत्व में सिंधी समाज ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश मंत्री बनने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुॅचे रामू रोहरा के आगमन को लेकर सिंधी समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला। समाज द्वारा रोहरा के स्वागत के लिए पुराने एसपी कार्यालय के पास आतिशबाजी, पुष्पमाला और बाजे गाजे की व्यवस्था की गई थी। गरियाबंद पहुॅचते ही उन्हे पुष्पमाला से लाद दिया गया। स्वागत से गदगद रोहरा ने सभी का अभिनंदन भी किया। जिसके बाद प्रदेश मंत्री रोहरा ने अजय रोहरा के निवास में भोजन हेतु आगे बढ़ गए। ज्ञात हो कि श्री रोहरा नगर में आयोजित एक संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद पहुॅचे थे। इस अवसर पर सिंधी समाज प्रमुख श्रीराम माखिजा,बलदेव सिंह हुदल प्रकाशचंद रोहरा,विनय दासवानी,रवि रोहरा,अर्जुन रोहरा,भाजपा जिलाअध्यक्ष राजेश साहू,अनिल चंद्राकर,सुरेन्द्र सोनटेके,आशीष शर्मा,नरोत्तम साहू,राधेश्याम सोनवानी,सागर मयाणी,सुमीत पारख,पप्पु ठाकुर,प्रतिक सिंह,मुकेश सिन्हा,प्रकाश सोनी,अमित बखारिया,पांडेय, नमन सेन,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read