छत्तीसगढ़ की शॉर्ट फिल्म “हरिद्रा” राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बनी विजेता

छत्तीसगढ़ की शॉर्ट फिल्म “हरिद्रा” राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बनी विजेता

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ की शॉर्ट फिल्म “हरिद्रा” राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बनी विजेता

रायपुर–:- छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकार हिमांशु नाग द्वारा निर्मित और बस्तर के अभिनेताओं द्वारा अभिनीत शॉर्ट फिल्म ‘हरिद्रा’ ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाई है। इस शॉर्ट फ़िल्म “हरिद्रा” ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिर वो फ़ेस्टिवल में विजेता बनकर इतिहास रच दिया है व छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारत में ऊँचा कर दिया है ‘हरिद्रा’ का निर्माण हरिराम पिक्चर्स द्वारा किया गया है। फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक सुशांत पांडा ने किया है। फिल्म में नारायणपुर निवासी अभिनेता दिनेश नाग और कांकेर निवासी अभिनेत्री रेश्मा जैन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। हरिद्रा की भूमिका श्रेयांशी दास द्वारा अभिनीत की गई है।

फिल्म ‘हरिद्रा’ एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। फिल्म की कहानी और इसके पात्रों की अदाकारी ने दर्शकों और जूरी का दिल जीत लिया। फिल्म की सफलता का श्रेय इसके मजबूत पटकथा, निर्देशन और कलाकारों की उत्कृष्ट अदाकारी को जाता है।’हरिद्रा’ अब तक छह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों के लिए चयनित हो चुकी है। इनमें गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतियोगिता, रामेश्वरम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, अयोध्या फिल्म फेस्टिवल, अलीबाग फिल्म फेस्टिवल और कोलिवुड फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं। फिल्म ‘हरिद्रा’ की सफलता ने छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों और कलाकारों के लिए नए दरवाजे खोले हैं। यह फिल्म न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारत के युवा फिल्मकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। इस प्रकार, ‘हरिद्रा’ ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है और यह फिल्म आने वाले समय में और भी अधिक सफलता प्राप्त करेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read