अंतरराज्यीय डकैती का खुलासा: धर्मगढ़ देसी दारू भट्टी लूट कांड में आठ डकैत गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद

अंतरराज्यीय डकैती का खुलासा: धर्मगढ़ देसी दारू भट्टी लूट कांड में आठ डकैत गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

अंतरराज्यीय डकैती का खुलासा: धर्मगढ़ देसी दारू भट्टी लूट कांड में आठ डकैत गिरफ्तार, 3.51 करोड़ कैश बरामद

 

गरियाबंद जिले से सटे धर्मगढ़ में हुई देसी दारू भट्टी लूट का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने आठ डकैतों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से छह रांची के और दो छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।

ऐसे पकड़े गए डकैत

पहले दो डकैतों को धर्मगढ़ स्थित गोल चौक (छत्तीसगढ़ के तरफ से उड़ीसा में प्रवेश करते समय पहला चौक )के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद हुए। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया।

हाईजैक कर भागे थे रांची

जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को थाना लाने की कोशिश की, उसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने धर्मगढ़ से एक बोलेरो हाईजैक कर ली और फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन तब तक वे रांची पहुंच चुके थे। कालाहांडी एसपी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत पुलिस ने रांची से छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डकैतों के नाम और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों में हुसैन खान, जसीम खान, सलीम अंसारी, पिंटू और अलीम कुमार शामिल हैं, जबकि दो अन्य के नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने इनके पास से देसी तमंचे और धारदार हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल लूटपाट में किया गया था।

कैश बरामदगी से चौंकी पुलिस

शुरुआत में लूट की रकम केवल 10 लाख रुपये आंकी जा रही थी, लेकिन जब गहराई से जांच की गई तो डकैतों के पास से कुल 3 करोड़ 51 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसमें से धर्मगढ़ दारू भट्टी से लूटे गए 10 लाख की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन बाकी 3 करोड़ 41 लाख रुपये कहां से आए, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

पुलिस इस डकैती को अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा मामला मान रही है और इसके मास्टरमाइंड का सुराग जुटाने में लगी है। इस मामले के बाद छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों की पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है।

 

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read