जागव वोटर “जाबो”कार्यक्रम जनपद पंचायत फिंगेश्वर‌ के ग्राम पंचायत के साथ बोरिद भी हुआ

जागव वोटर “जाबो”कार्यक्रम जनपद पंचायत फिंगेश्वर‌ के ग्राम पंचायत के साथ बोरिद भी हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जागव वोटर “जाबो”कार्यक्रम जनपद पंचायत फिंगेश्वर‌ के ग्राम पंचायत के साथ बोरिद भी हुआ

फिंगेश्वर–:–जागव वोटर “जाबो”कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत फिंगेश्वर अन्तर्गत मां जननी संकुल संगठन जमगांव के ग्राम पंचायत बोरिद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के दीदीयो द्वारा कलश यात्रा में नारा लगाकर, रंगोली बनाकर एवं निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम सभी पंचायतों में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ज्योति बाला मैडम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें श्री शेखर ध्रुव प्रभारी बीपीएम NRLM, श्री पूरनमल ध्रुव क्षेत्रीय समन्वयक, ग्राम संगठन पदाधिकारी, बिहान के समस्त क्रेडर शामिल हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read