जननी हुकमत यादव का क्षेत्र क्रमांक 10 में दिख रहा है एक तरफा माहौल

जननी हुकमत यादव का क्षेत्र क्रमांक 10 में दिख रहा है एक तरफा माहौल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जननी हुकमत यादव का क्षेत्र क्रमांक 10 में दिख रहा है एक तरफा माहौल

देवभोग–:–जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में महिला प्रत्याशी जननी हुकमत यादव का एक तरफा समर्थन दिख रहा है। क्षेत्र की जनता जननी हुकमत यादव को अपना जन प्रतिनिधी चुन कर क्षेत्र का विकास करना चाहते है, जननी हुकमत यादव को चुनाव चिन्ह बैल गाड़ी छाप मिला है। अपने समर्थको के साथ चुनाव चिन्ह बैल गाड़ी छाप लेकर चुनावी प्रचार पर निकली है। घर घर जाकर लोगो से बैल गाड़ी छाप पर वोट देने की अपील कर रही है। गांव, गांव, गली गली में धुआंधार जनसंपर्क कर रहे हैं। वे हर दिन सुबह से लेकर देर रात तक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी जननी हुकमत यादव ने अपने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे है।

क्षेत्र क्रमांक 10 में जननी हुकमत यादव को यादव समाज के साथ अन्य समाज का मिल रहा पूरा समर्थन..

क्षेत्र क्रमांक 10 में कई जनप्रतिनिधि बने लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नही किया और नही इस क्षेत्र के लोगो का विकास हुआ यानीकी योजनाओं का लाभ दिलाने में क्षेत्र का जनप्रतिनिधी फैल रहे। लिहाजा अब जननी हुकमत यादव को विकल्प के रूप में पसंद कर रहे है।

शिक्षित और मिलनसार का मिलेगा भरपूर समर्थन..

जननी हुकमत यादव यादव समाज के अच्छे प्रवृति के शिक्षित महिला होने के साथ साथ व्यवहार कुशल है। । जननी हुकमत यादव ने क्षेत्र क्रमांक 10 के सभी गांव के जो प्रमुख समस्या है उनको गंभीरता से सुन रहे हैं व जनता को कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद जो समस्या है समस्या का हल करेंगे। जनता के बीच सदैव बने रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read