कलार, सिन्हा समाज परिक्षेत्र देवभोग का वार्षिक अधिवेशन ग्राम छैलडोंगरी में दिनांक 26,03,2025 को आयोजित किया गया

कलार, सिन्हा समाज परिक्षेत्र देवभोग का वार्षिक अधिवेशन ग्राम छैलडोंगरी में दिनांक 26,03,2025 को आयोजित किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

कलार, सिन्हा समाज परिक्षेत्र देवभोग का वार्षिक अधिवेशन ग्राम छैलडोंगरी में दिनांक 26,03,2025 को आयोजित किया गया

 

गोहरापदर–:– गरियाबंद ज़िला के तहसील अमली पदर के ग्राम छैलडोंगरी में कलार सिन्हा समाज का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम दिनांक 26,03,2025 को आयोजित किया गया है समय दो पहर 04,30 बजे से कलश स्थापना एवम दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू होगी जिसमे , राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का पूजा अर्चना एवम आरती भी होगी , अतिथियों को सम्मान किया जायेगा, वरिष्ठ जनों , तथा मंडलेश्वर परिक्षेत्र देवभोग के खेमराज सिन्हा के द्वारा समाज को शदेस देंगे, सामाजिक रीति रिवाजों पर चर्चा, रात्री 08,30 बजे भोजन अवकाश , तत्पश्चात् सामाजिक फंड राशी का आय और व्यय की जानकारी प्रदान किया जाएगा, एवम सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है ग्राम छैलडोंगरी के सिन्हा समाज सभी स्वजातियों भाई, बहनों से आग्रह किया है उक्त कार्यक्रम मे सह परिवार आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान करें समाचार लिखे जानें तक इतने ही जानकारी मिली है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read