विधायक के कर-कमलों से हुआ रंगमंच का भव्य उद्घाटन

विधायक के कर-कमलों से हुआ रंगमंच का भव्य उद्घाटन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विधायक के कर-कमलों से हुआ रंगमंच का भव्य उद्घाटन

मैनपुर–:– [ग्राम पंचायत देहारगुड़ा ], [3/8/25]
देहारगुड़ा में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया जब क्षेत्रीय विधायक श्री जनक ध्रुव ने भव्य समारोह में नव-निर्मित रंगमंच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कलाकार, गणमान्य अतिथि और पत्रकार उपस्थित थे।
फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए विधायक महोदय ने कहा, “यह रंगमंच हमारे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उभरते कलाकारों को मंच देने का कार्य करेगा। हमारी सरकार कला, साहित्य और संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
अपने उद्बोधन में विधायक ने ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के सराहना करते हुए कहा कि यहां के पंचायत के प्रतिनिधि ग्रामीण बहुत संगठित है जिसके कारण बहुत ही कम समय में यह रंग मंच तैयार हो पाया है मैं इस ग्राम में रंगमंच के सामने चेकर टाइल्स के लिए 50.000 का घोषणा करता हूं साथ ही ग्राम गिरहोला के देव गुड़ी के लिए घोषणा किये। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच महेश दीवान, ग्राम पटेल पवन दीवान, भूतपूर्व सरपंच देवन नेताम, प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल,राम प्रसाद दीवान, जुगलाल दीवान, सदा राम , अमीरचंद ,लीलाधर दीवान ,संजय दीवान, के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read