जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए वि खं से प्रतिभागियों का चयन

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए वि खं से प्रतिभागियों का चयन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के लिए वि खं से प्रतिभागियों का चयन

छुरा/गिधनी–:–जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी गरियाबंद के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय कला उत्सव 2025-26 का आयोजन शासकीय गजानन प्रसाद देवांगन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय छुरा में संपन्न हुआ कक्षा 9वीं से 12वीं स्तर के विद्यार्थियों के लिए 6 विधाओं गायन वादन नृत्य नाटक दृश्यकला पारंपरिक कहानी में एकल व सामूहिक प्रतिभागियों की प्रस्तुति मंच पर की गई कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के एस मतवाले सेजस हिंदी माध्यम प्राचार्य एनसी साहू सेजस अंग्रेजी माध्यम प्राचार्य प्रदीप मिश्रा सेजस पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक मोतीलाल साहू समाजसेवी शीतल ध्रुव आदि मंचासीन हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित अतिथियों द्वारा एवं उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा की गई सरस्वती वंदना सेजस हिंदी मीडियम छुरा के छात्राओं ने प्रस्तुत की पश्चात मंचस्थ अतिथियों एवं शिक्षकों निर्णायकों का स्वागत सम्मान किया गया स्वागत उद्बोधन देते हुए एन सी साहू ने बताया कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचान और पोषित करने एवं शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कला उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है प्रत्येक बच्चों में एक प्रतिभा होती है इस प्रतिभा को आगे बढ़ाने का यह प्रयास है प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल और संस्कृति को जोड़ा गया है जो की राज्य के विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है यह प्रतियोगिता विकासखंड जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होती है विकासखंड से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर एवं जिला से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेते हैं विकासखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में शासकीय गजानन प्रसाद देवांगन सेजस हिंदी माध्यम छुरा सेजस अंग्रेजी माध्यम छुरा सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय छुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरमुरा के प्रतिभागी शामिल हुए निर्णायक के रूप में विनोद कुमार देवांगन मनहरण लाल पटेल संतोष कुमार वर्मा राजेश्वरी वर्मा ने सहभागिता दी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू ने किया आभार विनोद कुमार देवांगन ने व्यक्त किया चयनीत प्रतिभागियों की घोषणा संस्कृततिक प्रभारी केशव प्रसाद साहू ने की साथ ही यह भी जानकारी दी कि 8 अगस्त को जिला स्तरीय प्रतियोगिता सेजस हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 तक आयोजित की गई है कार्यक्रम में विशेष रूप से रेनू देवांगन सीमा सिंह आरती बंजारे दीप्ति राहुल गार्डिया आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read