ओम नमः शिवाय। बोल बम के जयकारों से गूंज मंदिर प्रांगण

ओम नमः शिवाय। बोल बम के जयकारों से गूंज मंदिर प्रांगण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संवाददाता–अली शेर कादरी–  की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरपदेश)

ओम नमः शिवाय। बोल बम के जयकारों से गूंज मंदिर प्रांगण

नानपारा–:–सावन के पवित्र महीने में सावन के आख़िरी सोमवार कांवरियों ने किया भगवान शिव को पांचवा जलाभिषेक

सोमवार सुबह 10:30 बजे हजारों की संख्या में कांवरिया बोल बम का नारा लगाते हुए ,सरयू तकिया घाट से जल भरकर डीजे भक्ति गीत की धुन में,गाजे बाजे के साथ नाचते गाते धूम मचाते अबीर गुलाल लगाते हुए

हजारों की संख्या में कांवरिया राजा बाजार इमामगंज चौराहा के मुख्य मार्ग होते हुए रामलीला मैदान शिवाले बाग मंदिर पहुंच कर भगवान शिव को जल अभिषेक किया

यहां पर बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर गोंडा साथ ही साथ पड़ोसी देश नेपाल के भी लाखों हिंदू की आस्था का प्रतीक है

सामान्य दिनों में जहां प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए आते हैं

सावन मास के दौरान इस पांडव कालीन मंदिर पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ जाती है और लंबी-लंबी कतार देखने को मिलता है

पूरे कांवर यात्रा में sdm नानपारा, co नानपारा, sho नानपारा, si नानपारा, वा भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रही।

श्री नवयुग कांवरिया संघ अध्यक्ष ने बताया कि दिनांक 6/8/25 दोपहर 2:00 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा.!!

आप सभी नगर वासियों से निवेदन है की भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read