खड़मा के ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षाबंधन पर सजाई भाइयों की कलाई रक्षाबंधन का पर्व व्यसन एवं आंतरिक मनोविकारों से रक्षा करना सीखाता है अंशु दीदी

खड़मा के ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षाबंधन पर सजाई भाइयों की कलाई रक्षाबंधन का पर्व व्यसन एवं आंतरिक मनोविकारों से रक्षा करना सीखाता है अंशु दीदी

इन्हे भी जरूर देखे

खड़मा के ब्रह्माकुमारी बहनों ने रक्षाबंधन पर सजाई भाइयों की कलाई रक्षाबंधन का पर्व व्यसन एवं आंतरिक मनोविकारों से रक्षा करना सीखाता है अंशु दीदी

छुरा/गिधनी–:–शनिवार को रक्षाबंधन का पावन पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया।भाई बहन के स्नेह के प्रतीक इस पवित्र त्यौहार पर सुबह से ही बहनों में उत्साह दिखाई देता रहा।

क्षेत्र के आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा खड़मा के ओम शांति भवन में प्रातः०६:०० बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।सेवाकेंद्र की ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी ब्रह्मावतसों के साथ साथ ग्राम एवं क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ भाई,बहनों के कलाइयों में रक्षासूत्र बांधी।व सभी का मुख मीठा कराते हुए मनोविकारों पर विजय प्राप्त कर जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने व सुख समृद्धि की शुभकामनाएं व्यक्त की।सेवा केंद्र प्रभारी अंशु दीदी ने दिव्य संदेश में कहा कि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व, हमें पवित्रता की शक्ति से व्यसन – विकारों एवं आंतरिक मनोविकारों से रक्षा करना सिखाता है।उन्होंने बताई कि पवित्रता के सागर शिव परमात्मा हम आत्माओं को पवित्रता के बंधन में बांधकर नई सतयुगी सृष्टि का सृजन कर रहे है।कहा कि समय बहुत तीव्रगति से आगे बढ़ रहा है।चारों तरफ महाविनाश के आसार दिखाई दे रहे है,तो ऐसे समय पर परमात्मा की याद में रह,सर्व गुणों से सुसज्जित होकर पावनता की राखी बांधनी और बंधवानी है।यह हमारे सनातन दैवीय संस्कृति के पुनरुत्थान का समय है।ब्रह्माकुमारी चंद्रिका बहन ने तिलक दिए एवं अंशु दीदी ने सभी की कलाइयों में परमात्म स्नेह की डोर निश्छल प्रेम का प्रतीक राखी बांधी आशीर्वाद प्रदान किए। इस अवसर पर जनपद सदस्य अवध राम साहू ग्राम प्रमुख लक्ष्मीदास सोनवानी, ग्राम सरपंच जगबाई ध्रुव,त्रिलोचन साहू, प्रमोद शर्मा,सियाराम सिंहा, प्रकाश सिंहा, नारायण लाल निषाद,पूर्व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर,अगहन सिंह ठाकुर, यादराम साहू, तेजराम ध्रुव, पंच गण केशरी बाई ध्रुव, हीरमत बाई , गोविंद सिंग यादव,सज्जन सिंह, भोजराम ठाकुर,ओमप्रकाश साहू,रामजी दीवान, डुमेश्वर नंदे, लवण साहू,सोमनाथ साहू, हेमलाल यादव सहित ब्रह्माकुमारीज़ गीता पाठशाला कनेसर, करचाली, रामनपुर, गायडबरी,पीपरछेड़ी, मडे़ली सहित छुरा, कोरासी ,खड़मा के माताएं बहने बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read