भाई बहन के स्नेह और सम्मान के‌ पर्व रक्षाबंधन पर स्काउट गाइड के कैडेटस ने सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथों से प्रेम और आशीर्वाद से सजी राखियां तैयार कर जिले में भेजी

भाई बहन के स्नेह और सम्मान के‌ पर्व रक्षाबंधन पर स्काउट गाइड के कैडेटस ने सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथों से प्रेम और आशीर्वाद से सजी राखियां तैयार कर जिले में भेजी

इन्हे भी जरूर देखे

भाई बहन के स्नेह और सम्मान के‌ पर्व रक्षाबंधन पर स्काउट गाइड के कैडेटस ने सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथों से प्रेम और आशीर्वाद से सजी राखियां तैयार कर जिले में भेजी

छुरा/गिधनी–:–नगर के शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में प्राचार्य कृष्ण कुमार साहू के मार्गदर्शन गाइड श्रीमती हुमेश्वरी ठाकुर स्काउट गाइड प्रभारी लॉरेंस महिलाएंगे गाइड किया,भाई बहन के स्नेह और सम्मान के‌ पर्व रक्षाबंधन पर स्काउट गाइड के कैडेटस ने सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथों से प्रेम और आशीर्वाद से सजी राखियां तैयार कर जिले में भेजी है भारत स्काउट गाइड एवं गाइड के राज्य अध्यक्ष एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल राज्य मुख्य आयोग डॉ सोमनाथ यादव राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश पर यह पहल की गई जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर के मार्गदर्शन में विद्यालय से राखी सैनिक भाइयों के नाम अभियान के तहत राखियां संग्रहित की गई चांवल ,मोती, धागा,और रंगीन रिबन जैसे पारंपरिक सामग्रियों से तैयार राखियां के साथ छत्तीसगढ़ की पावन माटी और तिलक हेतु रोली भी भेजी गई ताकि सीमा पर तैनात जवान यह महसूस कर सके कि छत्तीसगढ़ का हर बच्चा और नागरिक उनके साथ है जिले से एकत्रित कर राखियां एवं सैनिक भाइयों के नाम लिखे पत्र राज्य मुख्यालय रायपुर भेजे गए जहां से प्रदेश के जिलों से आई राखियां को राखियां दिल्ली प्रेषित कर देश की सीमा और तैनात वीर जवानों को भेजी जा रही है शिक्षक गणों का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रमुख रूप श्रीमती रेखा प्रधान, श्रीमती चंद्रावती सिंहा ,श्रीमती नेहा जायसवाल ,श्रीमती वंदना देवांगन, भूपत कन्नौजे, युवराज कंवर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read