अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय नवीन महाविद्यालय, गोहरापदर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़)
दिनांक: 12 अगस्त 2025, मंगलवार
आयोजन: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS)

गोहरापदर –:–शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर, जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ़) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विश्व हाथी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टी.एस. सोनवानी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वामी विवेकानंद जी की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। तत्पश्चात मंचासीन सहायक प्राध्यापकों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं रासेयो के स्वयंसेवकों ने युवाओं की समाज निर्माण में भूमिका, राष्ट्र के विकास में उनके योगदान तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस प्रतिवर्ष 12 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं की समस्याओं, चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस दिवस का मकसद युवाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में सशक्त बनाना है। विश्व हाथी दिवस प्रतिवर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हाथियों के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा एवं अवैध शिकार पर रोक लगाना है। हाथी न केवल हमारे पर्यावरण के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी अभिन्न हिस्सा हैं। इस अवसर पर हाथियों की घटती संख्या, मानवीय गतिविधियों से उनके आवास पर पड़ रहे प्रभाव तथा संरक्षण के उपायों पर विशेष चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे श्री महेंद्र कुमार साहू ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यकम के समापन की घोषणा की।
यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह युवा शक्ति की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का एक सशक्त प्रयास है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read