बारिश की फुहारों में छतरियों संग प्रभात फेरी,देहारगुड़ा में धूमधाम से मनाया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य से बाँधा समाँ, सरपंच महेश दीवान ने किया ध्वजारोहण

बारिश की फुहारों में छतरियों संग प्रभात फेरी,देहारगुड़ा में धूमधाम से मनाया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य से बाँधा समाँ, सरपंच महेश दीवान ने किया ध्वजारोहण

इन्हे भी जरूर देखे

बारिश की फुहारों में छतरियों संग प्रभात फेरी,देहारगुड़ा में धूमधाम से मनाया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस छात्रों ने गीत, कविता और नृत्य से बाँधा समाँ, सरपंच महेश दीवान ने किया ध्वजारोहण

मैनपुर–:– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत देहारगुड़ा में देशभक्ति का उत्साह बारिश की बूँदों में भीगता हुआ और भी रंगीन हो उठा। सुबह विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगे और छतरियाँ थामकर प्रभात फेरी निकाली। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गाँव की गलियाँ गूँज उठीं।


इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन एवं माध्यमिक शाला परिसर में सरपंच श्री महेश दीवान जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्य समारोह का शुभारंभ किया। तिरंगे के लहराते ही माहौल देशभक्ति के भावों से सराबोर हो गया।


विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक कविताएँ, ओजपूर्ण छत्तीसगढ़ी भाषण और रंगारंग सांस्कृतिक नृत्यों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बारिश के बावजूद लोगों का जोश कम नहीं हुआ।


कार्यक्रम में सरपंच महेश दीवान, ग्राम पटेल पवन दीवान, भूतपूर्व सरपंच देवन नेताम, पंच लीलाधर दीवान,प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल के अलावा विद्यालय स्टाफ, पंचायत सदस्य, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सरपंच महेश दीवान जी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए गाँव की एकता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने देश की अखंडता व प्रगति के लिए संकल्प लिया ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read