एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने किया गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने किया गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने किया गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण

बहराइच–:–एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने आज करीब दोपहर 02:30 बजे विकास खंड नबाबगंज की ग्राम पंचायत सुरहिया में बनी गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया

जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध हरा चारे, भूसा, चोकर आदि के स्टॉक का निरीक्षण किया गया, गौ आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।


गोवंश को बारिश से बचाव हेतु एसडीएम नानपारा द्वारा वहां पर उपस्थित केयरटेकर को तीनो तरफ से कवर करने जिससे की पानी अंदर न आये व नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के स्पष्ट निर्देश दिए गएसाथ ही गौशाला में साफ सफ़ाई रखने के भी निर्देश दिए।

एसडीएम नानपारा ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

केयरटेकर को गो-आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।


इस दौरान एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने अपने हाथों से गायों को हरा चारा व गुड़ भी खिलाया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read