पल्स पोलियो अभियान की खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

पल्स पोलियो अभियान की खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

पल्स पोलियो अभियान की खण्ड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

खण्डवा–:–पल्स पोलियो अभियान के तहत 12 अक्टूबर को 5 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विकासखण्ड पुनासा की टास्क फोर्स की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पंकज वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम श्री वर्मा ने सी.एच.ओ., ए.एन.एम. व आशा सुपरवाइजर से कहा कि 12 अक्टूबर को पल्स पालियो अभियान के सुचारु संचालन व सफलता हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर कार्य करें और शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाये। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र मण्डलोई ने बताया कि विकासखण्ड पुनासा में 5 वर्ष तक आयु के लगभग 29176 बच्चे हैं, जिन्हें 12 अक्टूबर को बूथ पर पालियो की दवाई पिलाई जायेगी और जो बच्चे 12 को दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो की जानकारी ग्राम स्तर पर आम नागरिकों को भी दी जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई पिलाने से छूटे नहीं। बैठक में बी.ई.ई. सुनीता सोनी, बी.पी.एम. सुमन बड़ोले, बी.सी.एम, उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read