अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक्सेस टू जस्टिस टीम ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक्सेस टू जस्टिस टीम ने स्कूलों में चलाया जागरूकता अभियान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़

गरियाबंद _अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समर्पित संस्था एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच) की टीम द्वारा जिले के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों शिक्षा स्वास्थ्य और समान अवसरों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया कि हर वर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ताकि लड़कियों के अधिकारों को बढ़ावा दिया जा सके और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाया जा सके उन्होंने कहा कि लड़कियाँ हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य और समान अवसर देना हमारा दायित्व है जब हम बालिकाओं में निवेश करते हैं तो हम एक बेहतर और न्यायपूर्ण भविष्य की नींव रखते हैं डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि आज भी कई बालिकाएँ भेदभाव‌ बाल विवाह और हिंसा जैसी समस्याओं का सामना करती हैं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस इन चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें समाप्त करने का अवसर प्रदान करता है‌ उन्होंने सभी से अपील की कि हम ऐसा समाज बनाएं जहाँ हर बालिका बिना डर और भेदभाव के अपने सपनों को साकार कर सके इस अवसर पर एक्सेस टू जस्टिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-1027-222 की जानकारी भी दी गई ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी में बच्चे आसानी से मदद प्राप्त कर सकें कार्यक्रम का संचालन स्टेट हेड पुरुषोत्तम पांडे के मार्गदर्शन में किया गया इस आयोजन में जिला समन्वयक रमा जावलकर, सोशल वर्कर वंदना दीवान, नंद कुमार तथा स्कूल के अध्यापकगण का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read