देवभोग : ग्राम पंचायत सर्गिगुड़ा में हो रहा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण…निर्माण एजेंसी जमकर कर रही भ्रष्टाचार…

देवभोग : ग्राम पंचायत सर्गिगुड़ा में हो रहा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण…निर्माण एजेंसी जमकर कर रही भ्रष्टाचार…

इन्हे भी जरूर देखे

 

देवभोग : ग्राम पंचायत सर्गिगुड़ा में हो रहा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण…निर्माण एजेंसी जमकर कर रही भ्रष्टाचार…

देवभोग : शासन के द्वारा आम नागरिकों की सहुलियत के लिए पंचायतों में पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, ताकि आम जनता को आने जाने में सुविधा हो। लेकिन मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरगिगुड़ा के आश्रित ग्राम चछरापारा में मनरेगा के तहत सरपंच सचिव के द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है पुलिया बहुत ही गुणवत्ताहीन है।

बता दे कि यहां निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया मटेरियल का खुलकर उपयोग किया जा रहा है। हैंड ब्रोकन ओवरसाइज का गिट्टी एवं धुल मिट्टी से सनी हुई रेत का निर्माण एजेंसी द्वारा खुल कर उपयोग में लाया जा रहा है। इसकी जानकारी जिम्मेदारों को होने के बावजूद भी इस तरह के कार्य पर रोक ना लगाना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। निर्माण कार्य नियम यह कहता है निर्माण करने के पहले कार्यस्थल पर बोर्ड लगाया जाता है, लेकिन मौके पर बोर्ड नहीं लगाया गया इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार एवं निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य को लिपापोती कर अंजाम दिया जा रहा है साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारी गुणवत्ता और प्रावधान को दर किनार कर पुलिया निर्माण में अपनी कमाई के लिए रास्ता बना रहे है। निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग के इंजीनियर से फोन पर इस्टीमेट के सबंध में जानकारी लेनी चाही लेकिन उनके द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दिया गया और फोन को कट कर दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read