मगधा यादव समाज भेंट वार्ता कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ रामनवमी में ग्राम खुटगांव में आयोजित किया गया

मगधा यादव समाज भेंट वार्ता कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ रामनवमी में ग्राम खुटगांव में आयोजित किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद (छत्तीसगढ़)


मगधा यादव समाज भेंट वार्ता कार्यक्रम 2023
का शुभारंभ रामनवमी में ग्राम खुटगांव में आयोजित किया गया,जिसमें श्री सुशील यादव ब्लॉक अध्यक्ष, ने कहा समाज में कुरीतियों को त्याग होगा, समाजिक विचार धारा से जुड़ना होगा, नशामुक्ति समाज हो,शिक्षा,रोजगार दिलाना ही हमारा उद्देश्य है ,श्रीमती धनमति यादव जिला पंचायत सभापति ने कहा नारीशक्ति ही देश की शक्ति,नारी पहले जैसे अबला नहीं रही, अब परुषों के साथ कन्धा से कन्धा मिला के चल ने वाली हो गई है,उनको भी समाज उचित स्थान दिया जाये,श्री बसंत यादव खण्ड सभापित लिमपारा,
खण्ड सचिव कन्हैया यादव,युवा साथी चूलेश यादव,नारीशक्ति नुवादी यादव,चम्पा यादव, ललिता यादव,हेम कुमारी यादव,अम्बिका यादव उपस्थित हुये बैठक में दस मांदी मुखिया के द्वारा अध्यक्ष श्री रूपचंद यादव,उपाध्यक्ष चतुर यादव, कोषाध्यक्ष श्री शंकर यादव,सचिव श्री टँकधर यादव,संचालक श्री धनेश्वर यादव, दस मांदी के मुखिया मोहन यादव को चुना गया समिति द्वारा लिया गया निर्णय


सामाजिक गतिविधियों में सभी को शामिल होना,
समाजिक नियमों का पालन करना,
समाज में नशा कर के आना प्रतिबंध,
प्रत्येक परिवार को शिक्षा के धारा में जोड़ना,
बेरोजगार भाईयों, बहनों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया बैठक में उपस्थित सीताराम यादव, धर्नुजय यादव ,दस मांदी मुखिया भुवन लाल यादव,डमरू यादव, हेमन्त यादव,गुप्तेश्वर यादव,साधु राम यादव,श्याम यादव,लिलम्बर यादव,उवासु यादव,इन्द्र यादव,गजेंद्र यादव,नीलकंठ यादव,अखलेश्वर यादव,
तुनु यादव,बलीराम यादव,यादव बंधु बैठक में उपस्थित थे

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read