अभाविप के प्रांतीय मंत्री मनोज वैष्णव पहुँचे देवभोग

अभाविप के प्रांतीय मंत्री मनोज वैष्णव पहुँचे देवभोग

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अभाविप के प्रांतीय मंत्री मनोज वैष्णव पहुँचे देवभोग

देवभोग :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्तीय मंत्री मनोज वैष्णव पहुँचे देवभोग काफ़ी समय अंतराल के बाद अभाविप किसी प्रान्तीय पदाधिकारी का प्रवास देवभोग क्षेत्र में हुआ लगातार मनोज वैष्णव जी वनांचल क्षेत्रों में अपना प्रवास कर रहे हैं।जिला संयोजक रंजन यादव के नेतृत्व में अभविप देवभोग और गोहरापदर के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से देवभोग में प्रान्त मंत्री का स्वागत किया बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।फूल माला व पगड़ी लगा कर कार्यकर्ताओं ने मनोज जी का स्वागत किया तथा पश्चात मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये व सभी कार्यकर्ताओं से परिचयत्मक चर्चा किये।इस अवसर पर देवभोग के नगरमंत्री विवेकानंद यादव,गोहरापदर नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक यादव,नगर सहमंत्री मुकेश नायक व्दय लिकेश नागेश,आकांक्षा,तेजेस बीसी,योगेश,कुंज पटेल,आयुष पात्र अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read