इम्मू दिलेर भाई जान ने 19वा रोज़ा इफ्तार किया दिव्यांग बच्चों के साथ,चुन्नी रूसी निर्मित ने लिया दुबारा आने का वादा

इम्मू दिलेर भाई जान ने 19वा रोज़ा इफ्तार किया दिव्यांग बच्चों के साथ,चुन्नी रूसी निर्मित ने लिया दुबारा आने का वादा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

इम्मू दिलेर भाई जान ने 19वा रोज़ा इफ्तार किया दिव्यांग बच्चों के साथ,चुन्नी रूसी निर्मित ने लिया दुबारा आने का वादा

गरियाबंद : माहे रमजान के पाक महीने की शुरुआत 24 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है और रोजेदार 25 मार्च से रोजा रख रहे हैं रमज़ान के पाक
महीने के साथ आज 19 वा रोज़ा है- इसी कड़ी में आज इम्मू दिलेर भाई जान रोज़ा खोलने दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहुँचे,समाज सेवी इम्मू दिलेर भाई जान के पहुँते ही बच्चे उनके साथ एकदम से घूल मिल गये बच्चों ने इम्मू को अरपा पैरी की धार गाना गा कर भी सुनाया और दुबारा आने का वादा भी लिया


उल्लेखनीय है कि इम्मू दिलेर भाई जान लगातार वर्षों से समाज की सेवा के लिए जाने जाते है कोरोना काल के समय ओर जब लोग घर से निकलने में कतरा रहे थे लोगो में डर और ख़ौफ़ भय का माहौल था। उस विषम परिस्थिति में भी इम्मू दिलेर भाई जान ने जरुरतमंदो को रोज़ अपने घर से ख़ाना बना कर सुबह और शाम अलग अलग थैले में बाटने निकल ज़ाया करते थे। समाज और ज़रूरतमंदो के प्रति उनके द्वारा सेवा भाव देख नगरवासीयो ने इमरान मेमन से उनका नाम इम्मू दिलेर भाईजान रख दिया था।

जरूरतमंदों को भोजन, कम्बल, नये कपड़े, एवं अन्य जरूरत की सामग्री निःशुल्क वितरण करने वाला जन समर्पण सेवा करने वाला इम्मू दिलेर भाईजान अक्सर भिलाई गांव स्थित सियान सदन में उन्हें अकसर बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें कंबल और बिस्किट दवा के साथ ज़रूरत के सामान वितरित करते हुए देखा जाता रहा है ,
गौरतलब है कि इम्मू दिलेर भाईजान समाजसेवा के जरिये बढ़-चढ़कर गरीबो दीन- दुखियों की सहायता करने के लिए कर्मठ इम्मू हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह तमाम ऐसे नेक काम करते आ रहे हैं जिसके चलते इम्मू दिलेर भाईजान ने ज़रूरतमंदो के दिल में अपनी अलग जगह बना ली है।

दिव्यांग बच्चों में छिपी होती है अद्भुत प्रतिभा, समाज को दे सकते हैं नई दिशा:

इम्मू दिलेर भाई जान ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में दिव्य प्रतिभा छिपी होती है। इसलिए ऐसे बच्चों को सही समय पर सही दिशा देने की जरूरत है। इन बच्चों की छिपी अद्भुत प्रतिभा को समाज के सामने लाने के लिए सरकार के साथ अभिभावकों को भी प्रयास करना चाहिए।
मैं तो एक छोटा सा प्रयास कर रहा इन बच्चों को कुछ पल के लिए ख़ुशी दे दु आज मेरे मन में ये विचार आया क्यू ना आज इन दिव्यांग बच्चों के साथ रोज़ा खोलू इन बच्चों के साथ कुछ पल बिता कर इनके चेहरे में ख़ुशी देख कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है और मैं आप सबसे ये निवेंदन करता हूँ आप भी ख़ुद और अपने बच्चों का जन्मदिन हो या कोई भी ख़ुशी का पल इनके साथ बिताइये आपको भी एक बेहतरीन ख़ुशी का अनुभव होगा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read