स्कूल में नहीं है बाउंड्री वॉल दुर्घटना होने की आशंका मंडरा रही बच्चों पर

स्कूल में नहीं है बाउंड्री वॉल दुर्घटना होने की आशंका मंडरा रही बच्चों पर

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संभाग ब्यूरो चीफ- रवीना सूर्यवंशी की रिपोर्ट महासमुंद (छत्तीसगढ़)

स्कूल में नहीं है बाउंड्री वॉल दुर्घटना होने की आशंका मंडरा रही बच्चों पर

महासमुंद जिले के ब्लॉक बागबाहरा ग्राम बोहारडीह के प्राथमिक साला में बाउंड्री वॉल नहीं बनाई गई है जिसके कारण बच्चों पर सड़क दुर्घटना जैसी भयंकर आशंका नजर आ रही है मामले की जानकारी लेने मीडिया की टीम जब पहुंची तो सरपंच तामेश्वर निषाद ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि बहुत बार प्रशासन व शिक्षा विभाग को इस स्कूल की बाउंड्री वॉल समस्या की जानकारी ग्रामीण मुखिया सरपंच द्वारा दी जा चुकी है परंतु अभी तक बाउंड्री वॉल की मांग पूरी नहीं हो पाई है स्कूल रोड के किनारे हैं बच्चे कक्षा से निकलकर सीधे सड़क पर जा पहुंचते हैं जिसके कारण किसी सड़क दुर्घटना की आशंका को बढ़ा रही है प्राथमिक शाला होने के कारण बच्चों को संभालना मुश्किल है जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल बनाने के बाद ही बच्चे व बच्चों के परिवार जन तथा शिक्षकों की चिंता को दूर किया जा सकता है व किसी अनहोनी को होने से रोका जा सकता है ग्राम वासियों ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि जब तक बाउंड्री वॉल निर्मित ना हो पाए अतः ग्रामीण जन व प्राथमिक शाला में शिक्षित बच्चों के माता-पिता का यही अनुरोध है कि जल्द से जल्द स्कूल की बाउंड्री वॉल को बनाया जाए और होने वाले अनहोनी से बचा जाए गांव के सभी बच्चों के माता-पिता बेफिक्र होकर अपने बच्चों को स्कूल भेज सके व निरंतर शिक्षा को कायम रख सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read