एनएसयूआई छग ने जारी किया जिला कार्यकारणी की सूची देवभोग के महेश नागेश एनएसयूआई के जिला महासचिव बनाए गए

एनएसयूआई छग ने जारी किया जिला कार्यकारणी की सूची देवभोग के महेश नागेश एनएसयूआई के जिला महासचिव बनाए गए

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़ )

एनएसयूआई छग ने जारी किया जिला कार्यकारणी की सूची

देवभोग के महेश नागेश एनएसयूआई के जिला महासचिव बनाए गए

गरियाबंद-एनएसयूआई छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के अनुमोदन एवं गरियाबंद जिला प्रभारी आदित्य बिसेन,व जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित के अनुसंशा पर एनएसयूआई गरियाबंद जिला कार्यकारणी का सूची जारी किया गया हैं।जिसमे अनुराग चंद्राकर,अनीश मेमन,चंद्रशेखर नागेश को एनएसयूआई गरियाबंद का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही जिला महासचिव के रूप में देवभाग के पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष को महेश नागेश को जिला महासचिव का दायित्व सौंपा गया है। उनके नियुक्ति पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्त्ता व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दिया।
एनएसयूआई के जिला महासचिव बनाए जाने पर प्रेम नागेश,छायासंत बीसी,तिरन नायक, ऋषिकेश बीसी,श्रेलेश नायक,टुनू राम नागेश, देवेंद्र बीसी,रूकचंद नागेश,केशबो शंकर नागेश,मुकेश बीसी,ऋतिक हरपाल,गुलाब,हुकमत नागेश समेत कई कार्यकर्ताओ ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से बधाई दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read