एनएस यू आई जिला सहसचिव केशव सिन्हा,विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी,विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा बनाए जाने पर देवभोग में जोरदार स्वागत किया गया

एनएस यू आई जिला सहसचिव केशव सिन्हा,विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी,विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा बनाए जाने पर देवभोग में जोरदार स्वागत किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*एनएस यू आई जिला सहसचिव केशव सिन्हा,विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र बीसी,विधानसभा सचिव खिलेंद्र दुर्गा बनाए जाने पर देवभोग में जोरदार स्वागत किया गया*


भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री नीरज कुंदन जी छतीसगढ़ प्रभारी श्री विशाल चौधरी जी ,प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी, जिला प्रभारी श्री आदित्य बिसेन जी जिला अध्यक्ष रितेश दीक्षित जी व विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल जी के अनुशंसा पर देवभोग के छात्र नेता केशव सिन्हा को एनएसयूआई जिला सहसचिव,देवेंद्र बीसी विधानसभा उपाध्यक्ष, खिरेंद्र दुर्गा विधानसभा सचिव जी को नियुक्ति किया गया,जिला व विधानसभा में पद देने पर क्षेत्र के सभी युवा छात्र नेता और युवा कांग्रेस नेताओ ने खुशी जाहिर की हैं। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि इस क्षेत्र के युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में अवसर देने की पहल जो की गई हैं निश्चित ही उसका फायदा आने वाले विधानसभा लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा… आज केशव सिन्हा जी,देवेंद्र बीसी जी, खिरेंद्र दुर्गा जी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया बधाई देने वालो में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उमेश डोंगरे,किसान कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आशीष पांडे, ब्लॉक सचिव नवीन सेन,पूर्व जिला संयोजक पंकज बीसी व छायासंत बीसी,दुर्गेश मरकाम,पुष्पेंद्र साहू,रमाकांत दौरा,दिव्यकान्त दौरा, प्रियांशु नेताम,जयप्रकाश तिवारी,राहुल तिवारी,आभाष अवस्थी,मोहम्मद तोहिंम,भूपेश बघेल,योगेंद्र बघेल,ओंकार पात्र,निशु बघेल,पुनीत नेताम, भरत सिन्हा,प्रेम यादव,त्रिलोचन बीसी, शेषनारायण यादव,अमन साहू,ऋतिक राजपूत,अनिल बेसरा,प्रमोद बेसरा,भीष्म विभार,जीत कश्यप,नोहर, ईनेश सोनवानी, बीसी आदि सभी साथियों ने खुशी जाहिर की हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read