प्रमोशन में लेटलतीफी के कारण सहायक शिक्षक आंदोलन के राह में जिला कार्यालय गरियाबंद में धरना प्रदर्शन की तैयारी

प्रमोशन में लेटलतीफी के कारण सहायक शिक्षक आंदोलन के राह में जिला कार्यालय गरियाबंद में धरना प्रदर्शन की तैयारी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*प्रमोशन में लेटलतीफी के कारण सहायक शिक्षक आंदोलन के राह में*

*जिला कार्यालय गरियाबंद में धरना प्रदर्शन की तैयारी*

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में प्रमोशन कि प्रक्रिया इन दिनों अंतिम चरण में है!वहीं गरियाबंद जिले में प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति कि प्रक्रिया विगत 31 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई थी!जिसके अन्तर्गत गरियाबंद जिले के अधिकांश सहायक शिक्षकों को काऊसिलिंग के माध्यम से पदोन्नति दे दी गई है!लेकिन जिले के सैकड़ों सहायक शिक्षकों का ये कहकर पदोन्नति में रोक लगा दिया गया है कि शिक्षा विभाग सर्वप्रथम उनकी विभागीय जांच करके उसके उपरांत पात्र शिक्षकों को पदोन्नति करेगी!ज्ञात हो कि चार पांच महीनें बीत जाने के बाद भी जांच पूर्ण नही होने से सहायक शिक्षक सवर्ग ने आक्रोश व्यक्त किया है!आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने बताया कि जांच प्रक्रिया एवं पदोन्नति में लेटलतीफी होने के कारण उनके सीनियार्टी को भी नुकसान पहुंचेगा!इतना ही नही बल्कि जिले के कई सहायक शिक्षकों का रायपुर संभाग में उच्च श्रेणी शिक्षक के पदों पर पदोन्नति सूची में भी नाम शामिल है!जिसका पदोन्नति हेतु काऊसिलिंग प्रक्रिया रायपुर में गत 17 मई से प्रारंभ होकर 21मई चलेगा!जिसमें उन्हें विभागीय जांच/परीक्षण अपूर्ण है कहकर काऊसिलिंग में शामिल होने से वंचित रखा गया है!इसलिए भी सहायक शिक्षकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है!आक्रोशित सहायक शिक्षकों ने गत दिनों छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई मैनपुर के तत्वाधान में एक बैठक आहूत किया था!जिसमें सहायक शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पदोन्नति प्रक्रिया में लेटलतीफी को देखते हुए जिला कार्यालय गरियाबंद का घेराव प्रदर्शन करने का रणनीति बनाया हैं!इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सहायक शिक्षकों का शिक्षा विभाग में कोई भी मामला लंबित नही है!फिर भी वे जांच के लिए तैयार हैं!लेकिन चार से पांच महीने बीत जाने के बाद भी जांच को आज पर्य़त तक पूर्ण नही किया जा सका है!जिसके कारण उनके वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति बाधित हो रही है!जो विभाग के जवाबदार अधिकारियों कि उदासीनता है!तथा इस संबंध में शिक्षकों एवं संघ संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी मांगने पर भी स्पष्ट जवाब भी नही मिल पा रहा है!कि कब परीक्षण पूर्ण करके पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ कि जायेगी!जिसके कारण गरियाबंद जिले मे पदोन्नति से प्रभावित सहायक शिक्षक संवर्ग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो गये हैं!ज्ञात हो कि इस रणनीति के तहत आगामी 22 मई को जिलेभर के समस्त सहायक शिक्षक संवर्ग एक बार फिर गरियाबंद जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर घेराव प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे!जिसकी जानकारी
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र फेडरेशन केपदाधिकारियों ने दी है!जिसमें प्रमुखरूप से
जिलाध्यक्ष कुमेंद कश्यप, कोषाध्यक्ष गणेश दूर्गा,प्रवक्ता रासबिहारी नागेश,मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,सचिव सुरेश शर्मा,वीरेंद्र बघेल,अजय यादव,जितेंद्र नागेश,जनसिंह सोरी,शेषनारायण तिवारी,सुनील कुमार,वीरेंद्र यादव,लक्ष्मीकांत दूबे,महेंद्र यादव,अशोक मांझी,
गजानन बघेल,वेदमल भाठी शंभू मिश्रा,संतराम डोंगरे, बनसिंह नागेश,गजानन बघेल,आदि शामिल रहे!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read