अमलीपदर-कांदाडोंगर परिक्षेत्र छ.ग.झरिया यादव समाज का विशाल आमसभा हुआ सम्पन्न,आनंद खरसेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ।

अमलीपदर-कांदाडोंगर परिक्षेत्र छ.ग.झरिया यादव समाज का विशाल आमसभा हुआ सम्पन्न,आनंद खरसेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर-कांदाडोंगर परिक्षेत्र
छ.ग.झरिया यादव समाज का विशाल आमसभा हुआ सम्पन्न,आनंद खरसेल निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए ।

अमलीपदर-दो दिवसीय झरिया यादव समाज का वार्षिक आमसभा हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न ।समापन सभा मे चारगढ़ सभापति महोदय भी रहे उपस्थित । समाज उत्थान के लिए विभिन्न एजेंडाओ एवं नियमावली पर दोनों दिन चर्चा जारी रही।तथा समाज मे महिलाओं को कदम से कदम मिला कर चलने तथा मुख्य गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया । अंत मे सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री आनंद राम खरशेल जी (बिरिघाट) को नवीन सभापति के रूप में चुना गया ।साथ ही साथ कार्यकारणी का भी गठन किया जिसमे उपसभापति के रूप में श्री वेणुराम खरशेल व तीर्थो भैसाल ,महासचिव श्री प्रवीण साहड़,कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मण साहड़, सचिव श्री मिलाप राम ग्वाल ,सहसचिव श्री बीरेंद्र भैसाल, संगठनमंत्री श्री पीताम्बर भैसाल ,महामंत्री श्री बंशीलाल ग्वाल,सलाहकार श्री नन्हे खरसेल ,प्रवक्ता श्री मानसिंह गुवाल तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में मेघनाथ सहड़,चितेश्वर,गाड़ाराम रनदुल्ला,प्रहलाद यादव, शुभम यादव को भी निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री हरिराम सहड़ जी,बिहारी ग्वाल ,होरी लाल खरशेल जी ,लच्छीराम खरसेल ,रमेश पांडे,संतोष रतिया ,अशोक, शिबो,रोशन ,प्रीतम अन्य समाज के सदस्य उपस्तिथ रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read