अमलीपदर-रथजात्रा की तैयारी को लेकर युवा वर्ग युवाओं के साथ अहम बैठक-आचार्य कथा वाचक रामानुज पंडित श्री युवराज पांडे

अमलीपदर-रथजात्रा की तैयारी को लेकर युवा वर्ग युवाओं के साथ अहम बैठक-आचार्य कथा वाचक रामानुज पंडित श्री युवराज पांडे

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर-रथजात्रा की तैयारी को लेकर युवा वर्ग युवाओं के साथ अहम बैठक-आचार्य कथा वाचक रामानुज पंडित श्री युवराज पांडे

 

 

अमलीपदर :-गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लाक के अंतर्गत नवीन तहसील अमलीपदर एवं क्षेत्र के विशेष पर्व रथयात्रा हेतु विशेष रूप से आज नवयुवा वर्ग ने गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर में बैठक रखा गया था जिसमें 84 गढ़ के युवा वर्ग ग्राम युवा प्रमुख जोर शोर से बहुसंख्या में उपस्थित हुए अमलीपदर में श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य कथा वाचक रामानुज पंडित युवराज पांडेय जी भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए और नव युवा वर्ग को आने वाले पर्व पर शांतिपूर्ण ढंग से एवं विविध कार्यक्रमो की रुपरेखा तैयार कर बताया ग्राम में व्यस्था, शांति, सुचारू रूप से यह रथयात्रा सम्पन्न हेतू आचार्य जी ने आज सभी युवाओं को दिशा निर्देश दिए तथा बैठक में आने वाले सभी गांवों के युवाओं को धन्यवाद देते हुए गदगद हो गये आचार्य कथा वाचक रामानुज पंडित श्री युवराज पांडे जी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव को बताया कि आज युवाओं में महाप्रभु कालिया के लिए अटुट प्रेम देखकर मन गदगद हो गया और सभी ने एक साथ जयघोष बोल कालिया के नारा लगाये विविध कार्यक्रम में समस्त क्षेत्र के युवा , अमलीपदर, नयापारा, कोदोभाठा, घुमरापदर, मुड़़गेलमाल, गोहरापदर , भाटीपारा, डेंडुपदर, कालीमाटी, धुर्वागुडी़, सरनाबहाल, कुरलापारा सभी कालिया प्रेमी सम्मिलित हुए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read