झरगांव में PDS चावल नहीं मिलने से बबाल 2 महीने का चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने किया बबाल

झरगांव में PDS चावल नहीं मिलने से बबाल 2 महीने का चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने किया बबाल

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)


झरगांव में PDS चावल नहीं मिलने से बबाल

2 महीने का चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने किया बबाल

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झरगांव में सेल्समैन की लापरवाही के चलते इस महीने चावल हितग्राहियों का फिंगर नही ले पाने के कारण नहीं मिल पाई है महीने में एक या दो दिन राशन दुकान खोलने के कारण भीड़ बढ़ी और गांव के आधे से ज्यादे राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल पाई
ग्रामीणों का कहना है कि एक दो दिन दुकान खोलने के कारण ऐसा हुआ है क्योंकि गांव में लगभग 1200 राशन कार्ड है जिसमे से 600 कार्ड लगभग अभी फिंगर नहीं लगा पाए हैं जिसके कारण चावल नहीं मिल पा रही है l

ग्राम पंचायत झरगांव में जून माह की चावल नहीं मिलने से ग्रामीण ने सरपंच के घर आकर किया आंदोलन ग्रामीणों ने कहा नहीं चाहिए ये सेल्समैन l सेल्समैन के द्वारा महीने में एक दो दिन राशन दुकान खुलने के कारण ग्रामीणों को यही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण ने इस समस्या को सुबह से सरपंच के घर अवगत कराने को लेकर आए हुए थे पर सरपंच ने ग्रामीणों के पास कई देर होने पर पहुंचे जिसके कारण ग्रामीण सरपंच को भी मिले भगत होने का आरोप लगाया ग्रामीणों को सेल्समैन के द्वारा 30 तारीख आखिरी है जिस राशन कार्ड धारी 30 तारीख को फिंगर नही दबाया उसे नहीं मिलेगा चावल बोलने से 30 तारीख की रात को हितग्राही फिंगर दबाने आए हुए थे पर फिंगर नहीं दबा पाए जिसके चलते आज सरपंच के घर के पास ग्रामीण ने बबाल मचाया इसकी जानकारी जब ग्रामीण ने सरपंच को दिया उन्होंने ग्रामीणों का समस्या को अनदेखा किया जिसके बाद एक ग्रामीण ने सेलमेन को फोन किया तब सेल्समैन ने ऑप्शन खोलने जा रहा हूं 5 तारीख तक सभी को चावल दे दूंगा कहने पर ग्रामीणों ने अपने अपने घर वापस चले गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read