विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर गोहरापदर के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल यात्रा,भारत माता की आरती के पश्चात पटाखे फोडकर,मिठाई खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर गोहरापदर के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल यात्रा,भारत माता की आरती के पश्चात पटाखे फोडकर,मिठाई खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर गोहरापदर के कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल यात्रा,भारत माता की आरती के पश्चात पटाखे फोडकर,मिठाई खिलाकर मनाया स्थापना दिवस

गोहरापदर-:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर द्वारा संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इकाई गोहरापदर के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में मशाल यात्रा निकाली गई।नगर के हृदय स्थल बजरंग चौक में भारतमाता की आरती की गई।पटाखे फोड़कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनायें दीं।

इस दौरान नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी ने कहा की विद्यार्थी परिषद बीते 75 वर्षों से छात्रहित और राष्ट्रहित के उद्देश्य के साथ कार्य करते आ रही है।अपने 75 वर्षों की इस ध्येययात्रा में संगठन ने लगातार संघर्ष किया हैं।ठीक करेंगे तीन काम प्रवेश,परीक्षा और परिणाम के नारे के सार्थक बनाया और इसी का नतीजा है की हम आज विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में जाने जाते है।छात्र संगठन होने के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अभाविप राजनीति से परे राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए समाज को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।आजादी के अमृत महोत्सव में हमने बहुत सी संकल्प लिए थे इस तारतम्य में अभाविप अपने अमृत महोत्सव में भी में नए संकल्प लेकर कार्य करेगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहमंत्री लिकेश नागेश,ठाकुर पाथर,महाविद्यालय प्रमुख भक्तचरण दौरा,एसएफडी प्रमुख चंचल कुमार,केशव अग्रवाल,रूपेश यादव,गिरीश माँझी,गुनधर चक्रधारी,पीताम्बर दौरा,गौरव साहू,घनश्याम यादव,मनीष सिन्हा,सौरव साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read