ग्राम पंचायत मोहदा के खुर्सिडीह शासकीय प्राथमिक शाला के लिए शिक्षक मांग हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत मोहदा के खुर्सिडीह शासकीय प्राथमिक शाला के लिए शिक्षक मांग हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम पंचायत मोहदा के खुर्सिडीह शासकीय प्राथमिक शाला के लिए शिक्षक मांग हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

 

धवलपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत -मोहदा के प्राथमिक शाला – खुर्शीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला में एक शिक्षक का प्रमोशन हो जाने के कारण स्कूल एक शिक्षकीय के भरोसे चल रहा है बच्चों की पढ़ाई में प्रभावित को देखते हुए ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचकर ,कलेक्टर महोदय को शिक्षक की मांग के लिए ज्ञापन सौपा युवा कांग्रेस बिद्रानवागढ विधान सभा महासचिव यशवंत कुमार यादव और युवा कांग्रेस ग्राम अध्यक्ष + पंच मोहदा नुतन मरकाम के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया सरपंच ग्राम पंचायत मोहदा महेंद्र नागेश यशवंत कपिल महेंद्र यादव देव दीवान रोहित मरकाम लालसिंह निषाद रुपधर नागेश गजेंद्र नागेश, रेखमल मरकाम भुवनेश्वर कमलेश घासी यादव चिम्मन यादव लुकेश यादव लक्ष्मण नागेश गजराज मरकाम दीपक सिन्हा भोजलाल मरकाम इत्यादी उपस्थित थे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read