देवभोग सर्व यादव समाज ने जन्म अष्टमी पर्व की तैयारी के लिए लिया पहली बैठक

देवभोग सर्व यादव समाज ने जन्म अष्टमी पर्व की तैयारी के लिए लिया पहली बैठक

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरगद अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवभोग सर्व यादव समाज ने जन्म अष्टमी पर्व की तैयारी के लिए लिया पहली बैठक ।।

 

देवभोग…. जय यादव जय माधव की नारा लगाते हुए बैठक की शुरुवात किया गया सर्व यादव समाज देवभोग में श्री कृष्ण भगवान यादवों की ईष्ट देवता अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव के संबंध में ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक के जिला के पदाधिकारी, तीनो खण्ड के पदाधिकारी व वरिष्ट समाज सेवियों जिसमें युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया था, बैठक में युवाओं को समाज सेवियों ने सम्मान किया और युवाओं को समाज का रीढ़ की हड्डी समाज का भविष्य कह कर युवा को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं बधाई आशीर्वाद देते हुए,युवाओं में आशा रखते हुए समाज मे युवाओं का स्वागत किया । एवं सभी समाज सेवियों ने अपना,अपना विचार व्यक्त किया,समाज के रीति रिवाजों एवं समाज की मुख्य उद्देश्यों,महत्व विशेषता पर विचार रखते हुए समाज की बुराई को नष्ट करना और पुण्य की रक्षा करना धार्मिकता स्थापित करना,समाज को एकता बनाना यादव समाज की मुख्य उद्देश्य है कह कर कहा । इस बैठक में सर्व यादव समाज जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी समाज सेवियों की उपस्थिति थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read